विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्ली में जोरदार सदस्यता अभियान छेड़
रखा है. पार्टी का लक्ष्य 20 लाख लोगों को जोड़ना है, जबकि अब तक करीब नौ
लाख लोग बीजेपी से जुड़ चुके हैं. इस सदस्यता अभियान का अंतिम लक्ष्य वोट
बटोरना है.
राजधानी में नर्सरी एडमिशन मामले पर अहम फैसला देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट
ने निजी स्कूलों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि आगे से
सभी एडमिशन गांगुली कमेटी के दिशानिर्देशों के मुताबिक किए जाएं. कोर्ट के
फैसले से साफ है कि अगले साल यानी 2015-16 से एडमिशन पर उपराज्यपाल की
गाइडलाइंस लागू नहीं होंगी.
इराक के मोसुल शहर से आईएसआईएस द्वारा अगवा किए 39 भारतीय कहां हैं? इस मुद्दे पर देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीयों के सवाल पर सुषमा बोलीं- वो जिंदा हैं कि मारे गए, हमारे पास सबूत नहीं हैं.
चीन के यान बिंगताओ ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत के पंकज आडवाणी को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है.
अब तक फॉर्म में चल रहे 12 बार के विश्व खिताबधारी आडवाणी लय बरकरार नहीं रख सके और आज 14 साल के चीनी खिलाड़ी ने उन्हें 6-4 से हरा
दिया.
सियासी गलियारों में हर किसी के मन में यही सवाल है कि जनता दल के पुराने
साथी कब साथ आएंगे. यह तो नहीं पता. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद
यादव और सपा के चीफ मुलायम सिंह यादव के परिवारों का साथ आना तय है.
कुछ महीने पहले मुंबई के कल्याण से चार युवक आतंकी संगठन आईएसआईएस में शमिल
होने गए थे, उनमें से एक मुंबई लौट आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के
मुताबिक, अरीब माजिद नाम का शख्स शुक्रवार सुबह ही तुर्की के रास्ते मुंबई
पहुंचा.
सुप्रीम कोर्ट ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपने उस फैसले पर
पुनर्विचार करने को कहा है जिसमें छठे से आठवीं कक्षा के छात्रों को जर्मन
की जगह संस्कृत को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाए जाने की सिफारिश की गई है.
AMU में एक नया विवाद सर उठा रहा है. BJP ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह की जयंती मनाने का फैसला किया है जिन्होंने यूनिवर्सिटी को जमीन दान में दी थी. इस फैसले पर विरोध की आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं.
जम्मू-कश्मीर में लगातार 32 घंटों तक आतंकवादी खौफ का पर्याय बने हुए थे. सेना ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया. 3 सेना के जवान भी इस मिशन में शहीद हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन से लौटते ही चुनावी रंग में नजर आए. मोदी ने जम्मू के पुंछ में चुनावी सभा की. पहले चरण में जमकर मतदान करने वाली जनता को मोदी ने सलाम किया.