दिल्ली में विधानसभा चुनाव और अन्य मसलों पर बातचीत के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को बुलाई गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर एक बुकलेट भी लॉन्च की गईं.
मोदी सरकार में राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी अभद्र जुबान पर सफाई देने की कोशिश की, लेकिन उग्र हो रही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. मंगलवार को पार्टी ने संसद में इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद साध्वी को अपने बयान पर खेद जताना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और इस पर माफी मांगने को भी तैयार हूं.' लेकिन कांग्रेस निरंजन ज्योति को मंत्रिपरिषद से निकालने की मांग कर रही है.
'चोरी मेरा काम', 'चोर के घर चोरी' और 'अंगूर' जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले देवेन वर्मा ने बॉलीवुड में ना सिर्फ एक कॉमेडियन के तौर पर बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी नाम कमाया. आइए जानते हैं इस बेहतरीन कलाकार की जिंदगी से जुड़ी 10 बातें.
बिहार में काफी लंबे समय के इंतजार के बाद एक भूमिहीन श्रमिक पर आखिरकार किस्मत मेहरबान हो गई क्योंकि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उसे जमीन मुहैया करने का आदेश दिया है, जिसकी सिफारिश उन्होंने 26 साल पहले की थी.
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि भारत और चीन सीमा विवाद को जल्द हल कर सकते हैं क्योंकि दोनों सरकारों के पास किसी समझौते पर पहुंचने के लिए मजबूत जनादेश है और इस मामले में पहले ही काफी काम पूरा हो चुका है.
दिल्ली के पालम से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी भावना गौड़ दो प्रमुख विवादों में फंस गई हैं. उन पर ऐसे इल्जाम हैं, जिनके चलते पार्टी उनकी उम्मीदवारी वापस भी ले सकती है. फिलहाल प्रोफेसर आनंद कुमार, प्रशांत भूषण और आशीष खेतान की सदस्यता वाली एक समिति उन पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. यह समिति 4 दिसंबर तक अपना फैसला पार्टी को बताएगी और भावना गौड़ के बारे में अपनी संस्तुति देगी.
पार्टटाइम कप्तान विराट कोहली आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन फुलटाइप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है हालांकि टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है.
बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर सानू ने कहा कि वह देश के गरीब लोगों के लिए काम करेंगे.