वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर हुए विवाद के बीच सरकार ने बुधवार को कहा कि सौदे के बारे में वह सीबीआई से रिपोर्ट मांगेगी और अगस्टा-वेस्टलैंड और इसकी मूल कंपनी फिनमिकैनिका को ब्लैकलिस्ट करने की पहल करेगी. साथ ही सरकार ने दावा किया कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने घोटाले में घिरी कम्पनी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नई कार्यकारणी का गठन हुआ. इसके बाद कार्यकारिणी ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर राष्ट्रीय संयोजक चुना है. इसकी पहली बैठक केजरीवाल के घर पर बुधवार शाम 7 बजे हुई.
दुनिया की पूर्व नंबर एक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली तीरंदाज ने 72 तीरों के रैंकिंग राउंड में 686 अंक जुटाकर लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कोरिया की की-बो बाई की उपलब्धि की बराबरी की.
जेएनयू के 11 शिक्षकों के एक ग्रुप ने 200 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यूनिवर्सिटी को 'सेक्स रैकेट चलाने वालों के छिपने का अड्डा' बताया गया है. यह दस्तावेज 2015 में तैयार गया था, लेकिन इसे कुछ पत्रकारों को हाल में दिया गया है. यह रिपोर्ट जेएनयू प्रशासन को सौंपी जा चुकी है.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है. बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि विधानसभा में अब 29 अप्रैल को फ्लोर टेस्ट नहीं होगा. तीन मई को मामले की अगली सुनवाई होगी.