झारखंड के जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला जनप्रतिनिधियों से देश के विकास कार्यों की चौकसी करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए महिला जनप्रतिनिधियों को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी.
संसद सत्र शुरु होने से ठीक एक दिन पहले लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस का साथ देते हुए आरजेडी, एनसीपी, जेडीयू और लेफ्ट ने स्पीकर से कहा कि सबसे पहले उत्तराखंड में लगे राष्ट्रपति शासन पर चर्चा होनी चाहिए.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना 43वां जन्मदिन शहर के ‘मेक-अ-विश इंडिया’ संस्था के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर मनाया. वहीं क्रिकेट जगत ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
तेंदुलकर ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उन्हें एमआईजी क्लब में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बेसिक्स सिखाईं.
दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के मुख्य न्यायधीश जस्टिस टीएस ठाकुर, न्यायपालिका की तकलीफ को बताते हुए ऐसा भावुक हुए कि उनके आंसू छलक आए. जस्टिस ठाकुर ने कहा, लोगों को लगता है कि बड़ी संख्या में लंबित मामलों की संख्या के लिए सिर्फ न्यायपालिका जिम्मेदार है, लेकिन हकीकत ये है कि हम हर साल 2 करोड़ मामलों को निपटाते हैं.
भारत के कई बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश जा चुके किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट एक्ट, 1967 की धाराओं 10(3)(c) और 10(3)(h) के तहत ये कार्रवाई की है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर हंगामा हो गया है. पहले रेसलर योगेश्वर दत्त नाराज हुए, तो अब मिल्खा सिंह ने इस पर सवाल उठाए हैं. जबकि आईओए और कुछ अन्य एथलीटों ने इस फैसले का समर्थन किया है.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सरकार की ओर से जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्र विरोधी के रूप में पेश करना गलत है. नासिक में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में उद्धव ने कहा कि पहली बात तो यह कि कन्हैया कुमार को किसने पैदा (चर्चित) किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर देश को 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. पीएम के 'मन की बात' के कार्यक्रम का ये 19वां संस्करण है. पीएम ने इस 'मन की बात' के कार्यक्रम में जलसंकट से लेकर सूखा, शिक्षा, गंगा सफाई, गैस सब्सिडी आदि पर बात की.