scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत

दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 1/50
सुनील भारती मित्तल, भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ
राजन भारती मित्तल, भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन और एमडी

कुल संपत्तिः 8.1 बिलियन डॉलर (फॉर्ब्स, मार्च 2012).
कुवैत की टेलकॉम कंपनी जैन के अफ्रीका ऑपरेशन को खरीदने के साथ ही भारती दुनिया के पांचवीं सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 2/50
शिव नडार
एचसीएल ग्रुप के सह-संस्थापक और अध्यक्ष शिव नडार की संपत्ति कुल 5 बिलियन डॉलर है. वे दुनिया के अरबपतियों की सूची में 205वें नंबर पर हैं. शिव नडार की सबसे बड़ी खासियत है उभरते हुए अवसर को पहचानने की आदत. उन्होंने आईटी एजुकेशन और सॉफ्टवेयर के भविष्य को पहचाना.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 3/50
के.पी. सिंह
डीएलएफ ग्रुप के चेयनमैन और सीईओ के.पी. सिंह की कुल संपत्ति 6.4 बिलियन डॉलर है. वे दुनिया के 153वें सबसे अमीर आदमी हैं. के पी सिंह की सबसे बड़ी खासियत है कि उन्होंने अपनी सफलता का एक बड़ा हिस्सा हमेशा ही समाज को लौटाया है.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 4/50
मनोज गौर
जयप्रकाश एसोसियेटस लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन और एमडी मनोज गौर ने वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान 20,000 करोड़ रुपये की कमाई की. मनोज गौर के सहयोग के बूते ही भारत में पहली बार फॉर्मूला वन रेस आया. इनकी कंपनी ने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 5/50
पी आर एस ओबरॉय
ईस्ट इंडिया होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन और सीईओ पी आर एस ओबरॉय का लग्जरी होटल्स बिजनेस में कोई सानी नहीं है. गुड़गांव का नया ओबरॉय होटल उनकी उपलब्धियों में से एक है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 6/50
गौतम थापर
अवंथा ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ गौतम थापर की कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर है. दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची में वे 913वें स्थान पर हैं. खास्ता हाल वाले बल्लारपुर इंडस्ट्रीज की किस्मत बदलना गौतम थापर के शानदार करियर का हाइलाट है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 7/50
नवीन जिंदल, शालू जिंदल
जिंदल स्टील और पावर के चेयरमैन और एमडी नवीन जिंदल सांसद भी हैं. उनकी पत्नी शालू जिंदल शास्त्रीय नृत्य कुचीपुड़ी डांसर है. 2010-11 के दौरान उनकी कंपनी का रिवेन्यू 13846 करोड़ रुपये रहा था.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 8/50
पवन मुंजाल (एमडी और सीईओ, हीरो मोटो कॉर्प)
सुनील कांत मुंजाल (ज्वाइंट एमडी, हीरो मोटो कॉर्प)

होंडा कंपनी से रिश्ता तोड़ने के बाद भी हीरो कंपनी ने साल 2011 में रिकॉर्ड 6 मिलियन मोटरसाइकल बेचे.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 9/50
राजीव शुक्ला (आईपीएल चेयरमैन)
अनुराधा प्रसाद (बैग फिल्मस)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला की अच्छी पकड़ है. शायद इस वजह से वे आईपीएल के चेयरमैन भी बने. हाल ही में सहारा और बीसीसीआई के बीच करार टूट जाने के बाद उनकी डिप्लोमेसी के बूते ही विवाद को खत्म किया जा सका.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 10/50
शोभना भरतीया
एचटी मीडिया की एडीटोरियल डायरेक्टर शोभना भरतीया की कुल संपत्ति 830 मिलियन डॉलर है. वे फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे अमीर भारतीयों की सूची में 67वें स्थान पर हैं. शोभना की सबसे बड़ी उपलब्धि है हिंदी दैनिक हिंदुस्तान को एक बार फिर सर्कुलेशन के हिसाब से सफल बनाना.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 11/50
राहुल भाटिया
इंडिगो एयरलाइन्स के एमडी राहुल भाटिया की कुल संपत्ति 1.09 बिलियन डॉलर है. जहां एक तरफ ऐवियेशन कंपनियां घाटे का बिजनेस करने को मजबूर थीं, पर राहुल भाटिया के नेतृत्व में इंडिगो ने 650 करोड़ रुपये का फायदा भी कमाया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 12/50
मालविन्दर सिंह (चेयरमैन, फोर्टिस एंड रेलीगेयर)
शिवेन्दर सिंह ( एमडी, फोर्टिस हेल्थकेयर)

भारत की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के शेयर बेचने के बाद जमा की गई पूंजी को इन दोनों भाइयों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर बिजनेस एम्पायर को बढ़ाया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 13/50
अजय बिजली
पीवीआर लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली, जी आरडी टाटा को अपना रोल मॉडल मानते हैं. अजय बिजली ने फिल्म देखने के अनुभव को बदल डाला. मॉल संस्कृति का बेहतरीन फायदा उठाया अजय बिजली ने.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 14/50
अमित बर्मन
डाबर ग्रुप वाइस के वाइस चेयरमैन अमित बर्मन अब केवल च्‍वयनप्राश तक नहीं रुकना चाहते. वो अब खान-पान के उद्योग को और फैलाना चाहते हैं. 2010-11 में उनका राजस्‍व 4110 करोड़ रुपये का रहा.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 15/50
राजदीप सरदेसाई
4.25 लाख लोग राजदीप सरदेसाई के हर शब्‍द को पढ़ना चाहते हैं तभी तो उन्‍होंने अपनी पुरानी कंपनी को छोड़ा और आईबीएन-18 नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ के पद पर रहते हुए टीवी रेटिंग में उस पुरानी कंपनी को ही पीछे छोड़ दिया.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 16/50
प्रिया पॉल
एपीजे सुरेंद्र होटल की चेयरपर्सन प्रिया पॉल को जब पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया तो उन्‍होंने एक पार्टी रखी जो दिल्‍ली की सबसे बेहतरीन पार्टियों में से एक बन गई. अपने होटल के जरिए उन्‍होंने गोवा के कलंगुट बीच पर छुट्टियां बिताने का मजा दुगना कर दिया है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 17/50
शेखर गुप्‍ता
इंडियन एक्‍सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ शेखर गुप्‍ता जब अपनी दिवाली पार्टी मनाते हैं तो उस समारोह में पुलिस की गाडि़यों की लंबी कतार देखी जा सकती है. केवल 23 साल की उम्र में उन्‍होंने असम में हो रहे आंदोलन को कवर किया था.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 18/50
हरि भरतिया, कविता भरतिया
जुबिलिएंट भरतिया समूह के को-चेयरमैन और संस्‍थापक हरि भरतिया ने डोमिनोज के जरिए भारत को एशिया का सबसे बड़ा बाजार बना दिया है. भारत में लोग एक महीने में औसतन 40 लाख पित्‍जा ऑर्डर कर रहे हैं. उनकी पत्‍नी कविता भरतिया फैशन डिजाइनर हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 19/50
विराट कोहली
एशिया कप के धाकड़ परफॉरमेंस के बाद विराट कोहली एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करने लगे हैं. विराट के कद का अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने सार्वजनिक रूप से
यह कहा कि विराट कोहली मेरे रनों के पहाड़ को तोड़ने का माद्दा रखते हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 20/50
शशि थरूर, सुनंदा थरूर
शशि थरूर देश की तरफ से संयुक्‍त राष्‍ट्र के सेक्रेटरी जनरल के पद का चुनाव लड़ने वाले शख्‍स हैं. वो जब भारत लौटे तो उन्‍हें विदेश मंत्रालय में राज्‍य मंत्री का कार्यभार सौंपा गया. वहीं उनकी पत्‍नी सुनंदा थरूर ने अपने दूसरे पति की मौत के बाद दुबई में अपना खुद का व्‍यवसाय शुरू किया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 21/50
आर्यमा सुंदरम
बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन को मुश्किल भरी अदालती चक्‍कर से निकालने वाले आर्यमा सुंदरम को तंजौर की खूबसूरती बड़ी भाती है.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 22/50
प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण के फाइल किए पीआईएल ने बड़े-बड़ों को घुटनों पर ला दिया है. टीम अन्‍ना के प्रमुख चेहरे के रूप में भूषण ने थॉमस और राजा तक को अपना पद छुड़वा दिया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 23/50
श्रदुल श्रॉफ
अमरचंद मंगलदास के मैनेजिंग पार्टनर श्रदुल श्राफ ने वेदांता की 1400 करोड़ रुपये की डील झटक कर राजधानी में एक बडी और प्रभावी मध्‍यस्‍थता केंद्र खोलने में अहम भूमिका निभाई. खाली वक्‍त में उन्‍हें ज्‍वेलरी खरीदना पसंद है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 24/50

हरीश साल्‍वे
11 हजार करोड़ रुपये वोडाफोन टैक्‍स मामले में कंपनी को बड़ी राहत‍ दिलाने वाले हरीश साल्‍वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील हैं. जब वह अपने काम में व्‍यस्‍त नहीं होते हैं तो घर में रखे 21 एप्‍पल प्रोडक्‍टस के साथ अपने को अपडेट करते रहते हैं.

दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 25/50
ज्‍योत्‍सना सूरी
भारत होटल्‍स की चेयरपर्सन और एमडी ज्‍योत्‍सना सूरी अपने पति ललित सूरी के निधन के बाद कंपनी को और ऊंचाईयों तक ले गई. कोलकाता में जल्‍दी ही उनका नया होटल ग्रेट ईस्‍टर्न खुलने वाला है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 26/50
समीर गेहलोत और राजीव रतन
समीर गेहलोत और राजीव रतन ने मिलकर इंडियाबुल्‍स को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. आर्थिक सेवा देने वाली कंपनी अब रियल स्‍टेट से लेकर पावर की कंपनी बन गई है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 27/50
अरुण भारत राम
लाला श्री राम के नाम को अरुण भारत राम ने एक नया मुकाम दिया है. अपनी कंपनी एसआरएफ को अकेले ही 3 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने वाले अरुण ने दिल्‍ली के सबसे नामी कॉलेज एसआरसीसी की ऊंचाई 100 प्रतिशत कट ऑफ तक पहुंचा दी है.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 28/50
अनलजीत सिंह
फोर्ब्‍स के अनुसार मैक्‍स हेल्‍थकेयर के संस्‍थापक चेयरमैन अनलजीत सिंह ने अपनी संपत्ति 735 मी्लियन डॉलर तक पहुंचा ली है. अपने स्‍टेक को 561करोड़ रुपये में बेचने वाले अनलजीत अब वोडाफोन इंडिया के चेयरमैन बन गए हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 29/50
केटीएस तुलसी
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील केटीएस तुलसी को अपनी 1934 में निर्मित विटेंज कार चलाना बहुत पसंद है. देविंदर भुल्‍लर केस में उन्‍होंने सरकार को शर्मिंदा तक कर दिया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 30/50
करण थापर
मशहूर टॉक शो डेविल्‍स एडवोकेट के प्रस्‍तोता करण थापर के निमंत्रण को कोई ना नहीं कह सकता.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 31/50
अरुण वढेरा
आर्ट गैलरी के मालिक अरुण वढेरा एमएफ हुसैन के गहरे दोस्‍तों के रूप में जाने जाते थे. उनके आर्ट को लेने के लिए कई विदेशी म्‍यूजियम जोर आजमाईश करती हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 32/50
डॉक्‍टर नरेश त्रेहन
मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन डॉक्‍टर नरेश त्रेहन का अस्‍पताल भारत के सर्वश्रेष्‍ठ अस्‍पतालों में से एक है. अन्‍ना हजारे ने जब रामलीला मैदान में अनशन रखा तो त्रेहन ही उनके स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल किया करते थे.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 33/50
अमन नाथ और फ्रांसिस वजियर्ग
होटल बिजनेस को नया आयाम देने वाले नीमराणा होटल्‍स के को-चेयरमैन अमन नाथ अब तक 25 होटल खोल चुके हैं. उन्‍होंने हाल ही में अलवर में किला तिजारा में अपना नया होटल खोला है.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 34/50
दिनेश सिंह
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के वाइस चांसलर दिनेश सिंह कॉलेजों में अपने अनोखे बिन बताये दौरों के लिए जाने जाते हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 35/50
सुनीता नारायण
सीएसई की संस्‍थापक सुनीता नारायण ने जब कोला पर रिपोर्ट पेश की तो देश भर में हड़कंप मच गया. इनकी रिपोर्ट ने संसद को जेपीसी गठन करने के लिए मजबूर कर दिया था. भारत को पर्यावरण अनुकूल बनाना चाहती हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 36/50
राजीव सेठी
अमर्त्‍य सेन के साथ-साथ अपने एनजीओ जियो को चलाने वाले राजीव सेठी मरनासन्‍ना शिल्‍प को नया जीवन देना चाहते हैं. इसके लिए उन्‍होंने एशियन हेरिटेज फाउंडेशन की स्‍थापना की है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 37/50
मालविका सिंह
मालविका सिंह की किताब नई दिल्‍ली: मेकिंग ऑफ ए कैपिटल को बहुत प्रशंसा मिली. इंग्‍लैंड से लाई अनदेखी तस्‍वीरों के साथ उन्‍होंने कमाल की जानकारियां दी हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 38/50
सुनीता कोहली
सुनीता कोहली एक अनजाना नाम था तब तक जब तक उनको राष्‍ट्रपति भवन सहित पीएमओ और हैदराबाद हाऊस को रिडेकोरेट करने के लिए नहीं चुना गया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 39/50
नवीन चावला
पूर्व चुनाव आयुक्‍त और मदर टेरेसा पर किताब लिखने वाले नवीन चावला मदर के काफी करीब बताए जाते हैं. मदर टेरेसा ने उनको अपनी आधिकारिक जीवनी लिखने के लिए चुना.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 40/50
आरके पचौरी
आईपीसीसी के मुखिय के रूप में आरके पचौरी को नोबेल पुरस्‍कार मिला. जब पचौरी काम नहीं करते हैं तो वह क्रिकेट खेलने में मशगूल रहते हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 41/50
दिपांकर गुप्‍ता
दिपांकर गुप्‍ता प्रिंट के साथ टीवी पत्रकारिता के भी गजब के जानकार माने जाते हैं. इयान मैक्‍केलेन के जैसे दिखने वाले दिपांकर बेजोड़ जानकार हैं.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 42/50
मुकुल रोहतगी
महात्‍मा गांधी के जीवन से प्रेरित मुकुल रोहतगी ने मायवाती सरकार के खिलाफ वरुण गांधी को बचाया था. उनकी इच्‍छा है कि मामलों का जल्‍दी निपटारा किया जाए.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 43/50
रोहित बल
फैशन डिजाइनर रोहित बल फैशन इंडस्‍ट्री के जाने माने नाम हैं. हार्ट अटैक से उबरने के बाद उनका काम और निखर कर आया है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 44/50
सुनील सेठी
नेताओं के साथ मीडिया जानकारों और बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों के साथ सुनील सेठी के करीबी रिश्‍ते हैं. अरुण जेटली, रजत शर्मा और गुलशन ग्रोवर के दोस्‍त सेठी की इच्‍छा है कि सरकार फैशन को थोड़ा और तवज्‍जो दे.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 45/50
ए.डी. सिंह
ऑलिव बार एंड किचन के एमडी

अपनी कलरफुल जैकेट और बेतरतीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. ए.डी. ने दिल्‍ली के लोगों का बाहर जाकर डिनर करने के अंदाज को बदलने में खास योगदान दिया है. अपने शहर में वापस आने के बाद उन्‍होंने सबसे पहले खाने के ऊबाऊपन को कम करते हुए उसे खूब टेस्‍ट दिया.
Advertisement
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 46/50
अमजद अली खान
सरोद वादक

पद्म अवॉर्ड की हैट्रिक लगाने वाले अजमद अली खान जैसे लोग ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन है. उन्‍हें 1975 में पद्मश्री से नवाजा गया था, उसके बाद वे 1991 में पद्मभूषण से विभूषित हुए. 2001 में उन्‍हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्‍मान पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 47/50
लेखा और अनुपम पोद्दार
देवी आर्ट फाउंडेशन

एमिरल घासेमी द्वारा प्रदर्षित प्रदर्शनी एलिफेंट इन द डार्क में 52 ईरानी कलाकारों को एक मंच पर लाया गया. इससे पता चला कि देवी आर्ट फाउंडेशन अंतरराष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र में अपने आप को स्‍थापित करने के लिए कितना गंभीर है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 48/50
संजय और शालिनी पासी
सोशलाइट और पास्‍को ग्रुप के अध्‍यक्ष व सीईओ

संजय को अपने बेहतरीन सूट के लिए इटैलियन टेलरिंग पसंद है. शालिनी को डोल्‍स एंड गबाना के एनिमल प्रिंट गाउन और ड्रेस पसंद हैं. अपने सुपर स्‍टाइलिश गोल्‍फ लिंक्‍स होम में अपनी पार्टियों के लिए इन्‍हें जाना जाता है, जहां शाहरुख और गौरी खान को अक्‍सर देखा जा सकता है.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 49/50
सुबोध गुप्‍ता और भारती खेर
आर्टिस्‍ट
आर्टिस्‍ट सुबोध गुप्‍ता का जन्‍म 1964 में बिहार के खगौल (पटना के निकट) में हुआ था. उन्‍होंने कॉलेज ऑफ आर्ट, पटना (1983-1988) से पढ़ाई की. बाद में वे दिल्‍ली में आकर बस गए. उनकी ख्‍याति एक बेहतरीन पेंटर के रूप में है. उनका विवाह आर्टिस्‍ट भारती खेर से हुआ.
दिल्‍ली की धमक बढ़ाती ये आला 50 हस्तियां... | सेक्‍सी शख्सियत
  • 50/50
तरुन तहलियानी
फैशन डिजाइनर

जब इनकम टैक्‍स अपीलेट ट्रिब्‍यूनल ने तहलियानी को भारतीय इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा 80 आर आर के तहत कलाकार के तौर पर छूट दी तो आईटी विभाग ने इस ऑर्डर को चैलेंज किया. इसमें डिजाइनर को कलाकार मानने से इनकार किया गया.
इससे बेहतर उनके लिए क्‍या हो सकता था कि लेडी गागा ने उनकी डिजाइन की हुई साड़ी पहनी.
Advertisement
Advertisement