तेलंगाना समर्थकों ने दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर जमकर खुशियां मनायी.
तेलंगाना के समर्थन में हर कोई अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया.
तेलंगाना समर्थक राज्य की घोषणा के साथ ही झूम उठे.
तेलंगाना समर्थकों के लिए तेलंगाना के अलग राज्य बनने की घोषणा एक साथ होली-दीवाली लेकर आयी.
तेलंगाना की मांग को लेकर अक्सर ओसमानिया युनिवर्सिटी के छात्र उग्र हो जाते थे. राज्य की घोषणा के बाद उन्होंने एक दूसरे को बधायी दी, पटाखे छोड़े और मिठाई बांटी.
हैदराबाद स्थित तेलंगाना भवन के बाहर खुशी मनाते तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ता.
ओसमानिया युनिवर्सिटी के छात्रों ने केट काटकर खुशी मनायी.
टीआरएस जश्न मनाने को लेकर अब भी सावधानी बरत रही है. टीआरएस का कहना है असली जश्न तो तब मनेगा जब संसद से तेलंगाना बिल पास हो जाएगा.
तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया और पटाखे छोड़े.