सोनम कपूर अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अन्य वजहों से भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. वैसे भी उनकी फैशन सेंस का भी पूरा
बॉलीवुड लोहा मानता है और उन्हें इंटरनेशनल फैशन आइकन भी मानते हैं. हाल ही में वह इटली में हाइ ऐंड फैशन ब्रांड की लॉन्चिंग
के मौके पर नजर आईं.
इंटरनेशनल ब्रांड 'बल्गारी' ने हाइ जूलरी कलेक्शन रिलीज किया जो इटालियन गार्डन्स पर आधारित है इसी मौके पर सोनम स्टाइलिश
ड्रेस में पहंची.
इटली के फ्लोरेंस के 'विला डी मेआनो' में गाला डिनर के दौरान इसे लॉन्च किया गया.
इस मौके पर 'बल्गारी' ग्रुप के सीईओ ज्यां क्रिस्टोफ बेबिन और कार्ला ब्रूनी मौजूद थीं.
इस मौके पर इतालवी ऐक्ट्रेस इजाबेल फरारी भी थीं. और इन जानी-मानी हस्तियों के बीच बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आईं.
सुंदर नजारों और इन बड़ी हस्तियों के बीच सोनम का खूब जलवा रहा और वह इस मौके पर मौजूद एकमात्र भारतीय थीं.