बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी से लेकर अपनी कई खास तस्वीरें शेयर की हैं. 'बजरंगी भाईजान' की क्यूट मुन्नी यानी कि
हर्षाली मल्होत्रा के साथ सोनाक्षी खुद को तस्वीर क्लिक करने से नहीं रोक पाईं. सोनाक्षी ने हर्षाली संग एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर
शेयर की. इस तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन भी लिखा है. सोनाक्षी ने लिखा, 'यह डॉल, अगर सलमान खान फिल्म बजरंगी भाईजान
का दिल हैं तो यह(हर्षाली मल्होत्रा) उसकी आत्मा है.'
प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थडे पार्टी की यह पार्टी मूड वाली तस्वीर शेयर की है. प्रियंका की पार्टी में
आयुष शर्मा, अर्पिता खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया शरीक हुए.
जल्द अपकमिंग फिल्म 'ढिशूम' में जॉन अब्राहम, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगे. इन तीनों स्टार्स ने
वर्कआउट के दौरान एक साथ क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वरुण और जैकलीन, जॉन की फिट बॉडी दिखाते
हुए नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जुनियर' के सेट पर की गई मौज मस्ती की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
जल्द फिल्म 'ब्रदर्स' में बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में उनके ओपोजिट नजर आने वाले
लुका के संग इस तस्वीर को शेयर किया.
संडे ब्रंच पर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से मिलीं. इस खास मुलाकात के दौरान ली गई खास तस्वीरों को
कोलाज बनाकर अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
फवाद खान ने हाल ही में एक क्लोथ ब्रांड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ली गई एक खास सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी गिक्की लुक में यह तस्वीर शेयर की.
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म बाजीराव मस्तानी के सेट पर क्लिक की गई यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'झरने में पांव रखते हुए
पेशविन बाई..'
एक्टर अर्जुन कपूर ने 'फाइंडिंग फैनी' के दौरान करवाए गए एक फोटोशूट की तस्वीर हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की.