भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यहां अपने आवास पर रामदेव से मुलाकात की. भाजपा ने सोमवार को काले धन के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव के आंदोलन के प्रति समर्थन जताया.
बैठक के बाद गडकरी ने कहा कि काले धन के खिलाफ बाबा रामदेव की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है.
गडकरी ने कहा कि हम एक पार्टी के रूप में इस आंदोलन में उनका समर्थन करते हैं. यह पार्टी की सीमाओं से ऊपर एक आंदोलन है, जो देश के फायदे के लिए है.
वैसे दोनों ने इस मुलाकात के पीछे कोई राजनीतिक मकसद होने की बात से इंकार किया है.
गडकरी ने रामदेव के पैर भी छुए.
बाद में उन्होंने कहा कि यह उनके प्रति सम्मान दर्शाना था और वह भारतीय संस्कृति का पालन कर रहे थे.
रामदेव ने बताया कि मैं 15 जून को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ए.बी. बर्धन, बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रकाश करात, सात जून को जनता दल (युनाइटेड) के शरद यादव से मुलाकात करूंगा. मैंने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चंद्रबाबू नायडू व उद्धव ठाकरे (शिव सेना) से भी मुलाकात का समय मांगा है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व 10 अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात का समय मांगा है.
रामदेव ने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है, यह राष्ट्र के फायदे के लिए है.
इससे एक दिन पहले रामदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे थे.
रामदेव ने बताया कि मैं 15 जून को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ए.बी. बर्धन, बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रकाश करात, सात जून को जनता दल (युनाइटेड) के शरद यादव से मुलाकात करूंगा. मैंने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चंद्रबाबू नायडू व उद्धव ठाकरे (शिव सेना) से भी मुलाकात का समय मांगा है.
भाजपा ने सोमवार को काले धन के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव के आंदोलन के प्रति समर्थन जताया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यहां अपने आवास पर रामदेव से मुलाकात की.