आंदोलन में आगे की राह तय करने के लिए सोमवार को टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक हुए. बैठक के बाद अन्ना हजारे ने सोनिया गांधी के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि वे सभी आरोपी मंत्रियों के नाम सबूतों सहित सोनिया गांधी को भेजेंगे. अन्ना ने बताया कि बाब रामदेव को उनके आंदोलन में निमंत्रित किया जाएगा और उनके आंदोलन में भी टीम अन्ना शामिल होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 5 जून से टीम अन्ना देशभर का दौरा करेगी.