लंबी छुट्टी से लौटने के बाद से ही राहुल बेहद आक्रामक रूप में नजर आ रहे हैं. वह लगातार किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने सचखंड एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होकर अंबाला तक की यात्रा की.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिल्कुल सहज दिखे. उन्होंने लोगों से जमकर बातचीत की.
राहुल ने अन्य यात्रियों की बातें सुनी और उनके साथ सीट भी शेयर की.
राहुल ने बोगी में मौजूद एक बच्चे को अपनी गोद में बैठा लिया और उसे मोबाइल फोन में कुछ दिखाने लगे.
राहुल गांधी को जनरल बोगी में यात्रा करते देख ट्रेन की यात्री भी काफी उत्साह में दिखे और राहुल से जमकर बात की.
राहुल ने यात्रा के दौरन अपने सहयात्रियों को ऑटोग्राफ भी दिया. अंबाला पहुंचने पर राहुल का जोरदार स्वागत किया गया.