scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी

...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी
  • 1/6
लंबी छुट्टी से लौटने के बाद से ही राहुल बेहद आक्रामक रूप में नजर आ रहे हैं. वह लगातार किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने सचखंड एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होकर अंबाला तक की यात्रा की.
...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी
  • 2/6
यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिल्कुल सहज दिखे. उन्होंने लोगों से जमकर बातचीत की.
...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी
  • 3/6
राहुल ने अन्य यात्रियों की बातें सुनी और उनके साथ सीट भी शेयर की.
Advertisement
...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी
  • 4/6
राहुल ने बोगी में मौजूद एक बच्चे को अपनी गोद में बैठा लिया और उसे मोबाइल फोन में कुछ दिखाने लगे.
...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी
  • 5/6
राहुल गांधी को जनरल बोगी में यात्रा करते देख ट्रेन की यात्री भी काफी उत्साह में दिखे और राहुल से जमकर बात की.
...जब कांग्रेस के 'राजकुमार' ने की जनरल बोगी की सवारी
  • 6/6
राहुल ने यात्रा के दौरन अपने सहयात्रियों को ऑटोग्राफ भी दिया. अंबाला पहुंचने पर राहुल का जोरदार स्वागत किया गया.
Advertisement
Advertisement