scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 1/10
पाकिस्तान के उमरकोट रियासत के प्रिंस करणी सिंह की पत्नी प्रिंसेस पद्मिनी ने बेटे को जन्म दिया. प्रिंसेस पद्मिनी राजस्थान के कानोता के ठाकुर मानसिंह की बेटी हैं.

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 2/10
दोनों की शादी 20 फरवरी 2015 को हुई थी. इस शादी में पाकिस्तान 100 से ज्यादा मेहमान बरात में जयपुर पहुंचे थे.

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 3/10
वहीं, इस शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल हुई थीं. साथ ही, राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी इनमें परफॉर्म किया था.

Advertisement
ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 4/10
दरअसल भारत-पाक बंटवारे के बाद कई रियासतें पाकिस्तान का हिस्सा बन गईं. इनमें से एक है उमरकोट रियासत. राणा चंद्र सिंह इसके राजा थे. हमीर सिंह करणी उनके बेटे हैं.

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 5/10
हमीर सिंह करणी के बेटे हैं प्रिंस करणी सिंह. प्रिंस करणी सिंह को शिकार का शौक है. उनके बॉडीगार्ड हमेशा एके 47 राइफल और शॉटगन साथ रखते हैं.

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 6/10
राणा चंद्र सिंह सात बार एमपी और सेंट्रल मिनिस्टर रह चुके हैं. वे पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के करीबी दोस्त थे. वह सात बार एमपी और सेंट्रल मिनिस्टर रह चुके हैं.

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 7/10
बाद में उन्होंने अलग हिंदू पार्टी बनाई जिसका झंडा केसरिया रंग का था और ओम और त्रिशूल का निशान था.

ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 8/10
राणा चंद्र सिंह का साल 2009 में निधन हो गया था. इसके बाद उनके बेटे हमीर सिंह करणी भी राजनीति में सक्रीय है. प्रिंस करणी अपने पिता के साथ इलेक्शन कैंपेन में साथ दिखते हैं. 
ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 9/10
पाकिस्तान के मुसलमान मानते हैं कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु के वंशज हैं. पाकिस्तान के कई मुस्लिम उनके सुरक्षा में भी तैनात रहते हैं.

Advertisement
ये हैं पाकिस्तान की अकेली हिन्दू रियासत के प्रिंस, अब बने बेटे के पिता
  • 10/10
बता दें कि उमरकोट में ही 1540 में शेर शाह सूरी से हार कर हुमायुं ने शरण ली थी. इसी जगह शहंशाह अकबर का जन्म के किले में हुआ था.

Advertisement
Advertisement