scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’

...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 1/12
बॉलीवुड के मशहूर खलनायक प्राण का निधन हो गया. वो 93 वर्ष के थे. प्राण लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 2/12
विलेन की भूमिका निभाते-निभाते एक ऐसा वक्त आया जब लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना छोड़ दिया. लोग उनके नाम से नफरत करने लगे.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 3/12
प्राण ने शुक्रवार 12 जुलाई 2013 की रात 8.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली.
Advertisement
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 4/12
प्राण ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन के साथ ‘शेर खान’ और गुलजार की फिल्म ‘परिचय’ में एक अनुशासन प्रिय लेकिन नरम दिल वाले दादा की भूमिका में नजर आए.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 5/12
उनकी बेटी पिंकी ने बताया, ‘वह स्वस्थ नहीं रह रहे थे, बहुत कमजोर हो गए थे. उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था.’
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 6/12
'कश्मीर की कली', 'खानदान', 'औरत', 'बड़ी बहन', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'हाफ टिकट', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'जंजीर' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में प्राण ने अपनी भूमिका से लोगों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 7/12
शुरुआती दिनों में प्राण फोटोग्राफर बनना चाहते थे, लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था. एक फिल्म निर्माता के साथ अचानक हुई मुलाकात के बाद उन्हें वर्ष 1940 में पहली फिल्म (पंजाबी) ‘यमला जट’ में ब्रेक मिला.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 8/12
वर्ष 1969 से 1982 तक प्राण हिन्दी सिनेमा में लगभग हर अभिनेता के खिलाफ खलनायक की भूमिका में रहे. मधुमति, जिस देश में गंगा बहती है, राम और श्याम और देवदास जैसी फिल्मों के लिए प्राण को अभिनेताओं के बराबर धन और सम्मान मिला.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 9/12
12 फरवरी 1920 को दिल्‍ली में जन्‍मे प्राण ने 350 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया.
Advertisement
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 10/12
‘उपकार’ फिल्म में ‘मंगल चाचा’ की भूमिका निभाकर प्राण हर दिल अजीज बन गए. उनकी इस भूमिका ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए और वे रातों-रात विलेन से चरित्र अभिनेता बन गए.
...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 11/12
हिन्दी सिनेमा में खलनायक और चरित्र अभिनेता की भूमिकाएं निभाने वाले प्राण को इसी वर्ष अप्रैल में हिन्दी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.

 

...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
  • 12/12
पुरानी दिल्ली में जन्मे प्राण की शिक्षा कपूरथला, उन्नाव, मेरठ, देहरादून और रामपुर आदि जगहों पर हुई.
Advertisement
Advertisement