Enlight: 3.99 डॉलर के इस एडिटिंग एप को एप्पल ने इस साल का सबसे
बहतर एप का दर्जा दिया है. इस एप को सिर्फ iOS पर डाउनलोड किया जा सकता है.
इस एप में हाई लेवल के फोटो एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं जिससे एडिट किए गए
फोटो काफी प्रोफेशनल लगते हैं.
Periscope: इस लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो एप को मार्च में ट्विटर ने लॉन्च किया और कई सेलिब्रिटी इसे यूज कर रहे हैं. इसमें पब्लिक और प्राइवेट ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन दिया गया है. पहले यह एप सिर्फ iOS के लिए था पर अब इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Dubsmash: इस साल दुनिया के बड़े सेलिब्रिटी से लेकर आम यूजर के बीच यह एप काफी पॉपुलर रहा. इस एप में फिल्म के डायलॉग के अलावा कई तरह की आवाज और गाने होते हैं. आप अपना एक्सप्रेशन उन डायलॉग्स के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिसके बाद यह एप डायलॉग्स और आपके एक्सप्रेशन को सिंक करके वीडियो बना देता है. इसमें यूजर्स अपने कोट्स या डायलॉग्स अपलोड करके डब्सस्मैश वीडियो भी बना सकते हैं.
Colorfy: गूगल प्ले स्टोर ने इसे साल का सबसे बेहतरीन एप में से एक का खिताब दिया है. यह एप इस साल बच्चों में भी काफी पॉपुलर हुआ. इसमें फ्लोरल एनिमल्स, कैट्स, गार्डन्स और फेमस पेंटिंग्स सहित 500 से ज्यादा इमेजेस दी गई हैं जिसे आप मनचाहे रंगों में रंग सकते हैं. अभी तक इसे 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है.
Adobe Premiere: एडोब ने एंड्रॉयड के लिए पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप एप लॉन्च किया है. पिछले साल कंपनी ने यह एप iOS के लिए लॉन्च किया था. यह एप कई क्लिप आपस में जोड़ कर उनका लुक बदला देती है. साथ ही यह एप आपके वीडियो क्लिप्स को खुद से एडिट करके उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा देता है.
Smart Launcher: इस एप को भी साल के बेहतर एप की लिस्ट में रखा गया है. यह लॉन्चर दूसरे लॉन्चर के मुकाबले फास्ट है और कम स्पेस लेता है. मैटेरियल डिजाइन का यह लॉन्चर सभी एप्स को ऑर्गनाइज कर अलग कैटेगरी में रखता है जहां आप आसानी से नेविगेट कर सकते हैं.
Splitwise: आपके खर्चे का हिसाब रखने के लिए यह एक बेहतरीन फ्री एप है. इस एप में आप खर्च और लेनदेन के तमाम हिसाब रख सकते हैं. मसलन आपने जिसे उधार दिया है, इस एप में उसके नाम पर उतना पैसा लिख सकते हैं. समय-समय पर उसे आपके पैसे लौटाने का नोटिफिकेशन दिया जाएगा. इसके ऑटोमैटिक फीचर्स महीने के अंत में आपके खर्च और उधार से जुड़ा पूरा हिसाब देंगे.
Microsoft Translator: गूगल ट्रांस्लेटर को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और iOS के लिए इस साल यह एप लॉन्च की. इस एप में 50 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, जबकि गूगल ट्रांस्लेटर में 27 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. यह एप स्मार्टवॉच में भी सपोर्ट करेगा.
ES File Explorer: एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर यह इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स में से एक है. इस एप से स्मार्टफोन को बिना रूट किए तमाम फाइल्स और फोल्डर्स को मैनेज किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें इन्बिल्ट डाउनलोडर, मीडिया प्लेयर और फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स भी हैं.
Facebook Lite: अगर आपके फोन का इंटरनेट स्लो है तो फेसबुक यूज करने के लिए यह एक बढ़िया एप है. फेसबुक ने स्लो इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है. इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है और ब्राउजर के मुकाबले तेजी से काम करता है.
Hotstar: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 से पहले स्टार इंडिया ने इस एप का बीटा वर्जन लॉन्च किया था. शुरू में इस एप को क्रिकेट स्ट्रीमिंग के लिए बनाया गया था. अब इस एप में सपोर्ट्स के अलावा स्टार ग्रुप्स के तमाम चैनल्स के सीरियल्स देखे जा सकते हैं. अब तक एंड्रॉयड पर इसे 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है.
Meter: इस दिलचस्प एंड्रॉयड एप में नोटिफिकेशन, वाईफाई कनेक्टिविटी और बैट्री लाइफ के लिए अलग-अलग लाइव वॉलपेपर दिए गए हैं. इन वालपेपर्स के जरिए तीनों के अपडेट आपको मिलते रहेंगे. गूगल क्रिएटिव लैब्स द्वारा बनाए गए Meter एप के वॉलपेपर्स सॉलिड कलर के हैं जो आपके डिस्प्ले पर ट्राइएंगल, सर्कल और स्क्वेयर शेप में दिखेंगे.
Arrow Launcher: माइक्रोसॉफ्ट ने इस लॉन्चर में एंड्रॉयड को कस्टमाइज करने के काफी ऑप्शन दिए हैं, जिससे आप स्मार्टफोन में कुछ मन माफिक चेंज कर सकते हैं. इस लॉन्चर में पांच विंडो दी गई हैं जिनमें एप, रीसेंट, People, विजिट और नोट्स शामिल हैं.