Pulsar RS20 Fear The Black Edition : कीमत 1.30 लाख से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
बजाज ऑटो ने अपनी फेमस स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar RS200 का नया एडिशन ‘Fear the Black’ सितंबर में लॉन्च किया, जिसे दो एडिशन में बेचा जा रहा है.
इस बाइक में 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है. साथ ही इस बाइक का इंजन लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड है जो 24.5PS की पॉवर और 18.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्पोर्ट्स बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है. डेमन ब्लैक एडिशन ग्रे और रेड ड्यूल टोन बॉडी में उपलब्ध होगा.
Bajaj Pulsar AS 150: कीमत 79,000 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
बजाज की 150cc पल्सर देश में काफी पॉपुलर है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मई में AS 150 लॉन्च किया. इस बाइक को पुरानी 150 पल्सर से काफी अलग बनाया गया है. इसमें नया पेरिमीटर फ्रेम लगाया गया है जो पुरानी पल्सर से अलग है. साथ ही इस 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली बाइक में 149.5cc का सिंगल सिलिंडर और एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 9,000rpm पर 16.8bhp डेवलप करता है. इस बाइक को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं, साथ ही इसे 'वैल्यू फॉर मनी' भी बताया गया.
Honda CB Unicorn 160: कीमत 69,350 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम)
होंडा ने पिछले साल दिसंबर के आखिर में इस बाइक को लॉन्च किया था, जिसे इस साल देश में लोगों ने काफी पसंद किया. इस बाइक में 136cc का नया कार्ब्यूरेटेड और एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो 14.5bhp डेवलप करता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 106 किमी प्रति घंटे का है. इसके अलावा इसकी माइलेज भी शानदार है.
इसका फ्यूल टैंक पुरानी Unicorn जैसा है पर रियर में काफी बदलाव किया गया है.
Suzuki Gixxer SF: कीमत 83,439 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
सुजुकी ने अपनी पॉपुलर बाइक Gixxer का फुल फेयर्ड वर्जन Gixxer SF लॉन्च अक्टूबर में किया. 154.9cc सिंगल सिलिंडर वाली यह बाइक देश की सबसे सस्ती फुल फेयर्ड बाइक है. इस बाइक में नेकेड Gixxer का ही इंजन लगाया गया है, जो 6,000rpm पर 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह बाइक एलईडी टेल लैंप्स,एयरोडायनैमिक्स फेयरिंग और क्लीयर लेंस इंडिकेडर जैसे शानदार फीचर्स से लैस है. बाजार में इसके तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और वाइट उपलब्ध हैं.
Mahindra Mojo: 1.63 लाख से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अक्टूबर में अपनी फ्लैगशिप 300cc बाइक Mojo लॉन्च की है. इस बाइक में 292cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 8,000rpm पर 27bhp डेवलप करता है और 5,500rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
6-स्पीड ट्रांसमिशन वाली बाइक Mojo में उल्टा फोर्क लगा है, जो इस बाइक के लुक को दूसरी बाइक्स अलग बनाता है. इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 173.5mm का है जिससे इसे ऑफ रोड पर भी चलाया जा सकता है.
Hero Maestro Edge: कीमत 49,500 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं. जिनमें से एक Hero Maestro सीरीज का अगला स्कूटर Maestro Edge और दूसरा Hero Duet है. दोनों स्कूटर 110cc के मॉडल में उपलब्ध हैं. इस स्कूटर का इंजन एयर कूल्ड होगा.
मेस्ट्रो ऐज में 12 इंच का 5 स्पोक वाला एलॉय व्हील लगा है. साथ ही इस स्कूटर में एक नए डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल के साथ कुछ और शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते हैं.
Yamaha YZF-R3: कीमत 3.25 (दिल्ली एक्स शोरूम)
यामहा ने अगस्त में स्पोर्ट्स बाइक YZF-R3 लॉन्च किया है जिसमें 321CC का इंजन दिया गया है.
इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दो सिलिंडर का पावरफुल इंजन लगा है, जो दो कलर ऑप्शन ब्लू वाइट और रेड ब्लैक के साथ उपलब्ध है. इस बाइक में 160mm का ग्राउंड ग्राउंड क्लियरेंस भी दिया गया है.
Avenger Cruise: कीमत 75,000 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
बजाज ऑटो ने Avenger की नई रेंज लॉन्च की है जिनमें Avenger 220 Cruise, 220 Street और 150 Street शामिल हैं. नई एवेंजर में इंटरनेशनल स्टाइल के साथ क्रूज कंफर्ट दिया गया है और देखने में यह क्रूज बाइक की तरह ही लगती है.
मैट ब्लैक और ब्रश्ड सिल्वर फिनिश वाली इस बाइक में ऑयल कूलर के साथ हाई परफॉर्मेंस का बजाज इंजन 220cc DTSi लगा है जो 17.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि Avenger 150 Street में 150cc का DTSi इंजन लगा है जो 12.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Vespa SXL,VXL: कीमत 77,308 रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
वेस्पा इंडिया सितंबर में भारतीय बाजार में दो नए स्कूटर SXL और VXL ले कर आया. कंपनी ने इस स्कूटर के दो वैरिएंट, 150cc और 125cc लॉन्च किए हैं.
वेस्पा SXL और VXL में 2 वॉल्व, सिंगल सिलिंडर के साथ 150cc का इंजन लगा है. दोनों स्कूटर के डिजाइन पर खास रूप से ध्यान दिया गया है. इन स्कूटर में 11 इंच के फ्रंट एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल के साथ ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Triumph Tiger 800 XCA: कीमत 13.7 लाख रुपये से शुरू (दिल्ली एक्स शोरूम)
ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने सितंबर में भारत में ऑन और ऑफ रोड Tiger 800 XCA लॉन्च किया है. इस बाइक को खास रूप से ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए बनाया गया है.
इस बाइक में कुछ ऐसी खूबियां हैं जो सिर्फ कार में ही मिलती हैं जैसे एबीएस सिस्टम,ट्रैक्शन कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल वगैरह. इस बाइक में Aux सॉकेट और ट्रिप कंट्रोल भी लगाया गया है.
इस बाइक में 650W का ऑल्टरनेटर लगा है जो बाइक की एक्सेसरीज की पॉवर की जरूरतों को पूरा करेगा. इस बाइक में 3 मोड हैं, पहला एबीएस सिस्टम दूसरा ट्रैक्शन कंट्रोल और तीसरा थ्रौट्ल मैप्स. बाइक चलाते वक्त इन तीनो मोड में से ऑन य ऑफ रोड के हिसाब से कोई भी एक मोड सेलेक्ट किया जा सकता है.