जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कुदरत का कहर जारी है. पूरे राज्य में बाढ़ की वजह से अब तक करीब 150 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.बाढ़ की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हैं.
कई जगहों की सड़कें और पुल टूट गए हैं. जिससे बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतों
का सामना करना पड़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के
लिए एक हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया.
एनडीआरएफ की 5 और टीमें मौके के लिए रवाना की गई है. राहत और बचाव कार्यों पर निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक
टीम बनाई है जो संयुक्त सचिव की देखरेख में काम करेगी.
बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल
रुम स्थापित किए गए हैं.झेलम में आए उफान से श्रीनगर शहर में पानी घुस गया
है. कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की खबर है.
लाल चौक समेत श्रीनगर के
कई इलाकों में बाढ़ का तांडव दिख रहा है.जिन इलाकों में पानी भर गया है.
वहां से लोगों को बचाने के लिए सेना को बुलाया गया है. श्रीनगर में लोगों
को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है.
राहत और बचाव में एयरफोर्स के
हेलीकॉप्टरों की भी सेवा ली जा रही है. जम्मू के राजौरी में लहरों में
फंसे दो लोगों की जान बचा ली गई है. ये दोनों मनोवर नदी में आए उफान के बाद
तेज लहरों में फंस गए
थे. सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद इनकी जान बचाई है.
जम्मू में भी बाढ़ का तांडव नजर आ रहा है. इस तस्वीर में बाढ़ की वजह से एक घर टूट गया. कश्मीर घाटी के लिए नाव और दवाएं जम्मू टेकनिकल एयरपोर्ट भेजी जा रही हैं.
इस त्रासदी ने कई मासूम जिंदगियों को अपनों से हमेशा के लिए दूर कर दिया है.
सरकार ने फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू के लिए कई नाव भी भेजे हैं जिनकी मदद से उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
रस्सी के सहारे तेज बहाव वाली नदी को पार करते लोग.
इस भीषण त्रासदी में भगवान भी मजबूर नजर आ रहे हैं. जम्मू के एक मंदिर में पानी में डूबी भगवान गणेश की मूर्ति.
अपनी जान बचाने के लिए लोग कुछ भी करने को मजबूर हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक पानी की टंकी में बैठाकर महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.
एक वृद्ध महिला को अपने कंधे पर बैठा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाता एक युवक.
पूरे राज्य में स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
वायुसेना के जवान युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. तस्वीर में एक वृद्ध महिला वायुसेना के हेलिकॉप्टर में चढ़ते हुए.
भारी बारिश की वजह से कई जगह जमीन धंसने के भी मामले सामने आए हैं.
सबसे ज्यादा मार उन गरीब लोगों पर पड़ी है जिन्होंने बड़ी मुश्किल से अपना आशियाना खड़ा किया था और बारिश ने सब कुछ तहस नहस कर दिया.
कई घरों में बारिश का पानी घुसने की वजह से लोगों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सेना के हेलिकॉप्टर में रेस्क्यू कर लाए गए बाढ़ पीड़ित.
राहत के सामान को पहुंचाते सेना के जवान.