scorecardresearch
 

आंध्र में बाढ़ का अलर्ट जारी, नायडू ने स्थिति की समीक्षा की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए अपने मंत्रिमंडल के साथियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी जरूरी हो वहां राहत और बचाव के उपाय शीघ्र अपनाएं जाएं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए अपने मंत्रिमंडल के साथियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी जरूरी हों वहां राहत और बचाव के उपाय शीघ्र अपनाएं जाएं.

आंध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तटीय जिलों में बाढ़ की आशंका के बीच मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. जरूरत पड़े तो लोगों को वहां से बाहर निकालें जहां बाढ़ का खतरा है.

उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे विभागों के साथ समन्वय बनाए रखें और नजर रखें कि राहत और बचाव कार्य जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समय समय पर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराते रहें.

पिछले कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश के कई भागों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते वंसुधरा जैसी नदियां उफान पर हैं.

Advertisement
Advertisement