कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी का नजारा.
कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद डल झील के पास का नजारा.
लगातार हिमपात के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिये जाने के चलते कश्मीर घाटी का देश के शेष भाग से संपर्क कट गया.
गुलमर्ग समेत उतरी और दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों में हिमपात हुआ.
दक्षिणी कश्मीर के शेपियां और गुलमर्ग, खग, गुरेज और युसमर्ग इलाके में काफी बर्फ़बारी हुई.
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ ही बर्फ, जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा.
कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात से अहम राजमार्ग बंद हो गए और विमानों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है.
अनंतनाग जिले के काजीगुंड में 1.25 फीट से भी ज्यादा बर्फ जमा हो गई है. लोग छाता लेकर बाहर निकल रहे हैं.
सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है और यातायात की अनुमति देने का फैसला मौसम की स्थिति पर निर्भर है.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भी रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है. मनाली, कुफरी और नरकंडा में भी इस मौसम में पहली बार बर्फ गिरी.
कश्मीर और शेष घाटी के बीच का एकमात्र सड़क संपर्क जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग भारी हिमपात के कारण बंद हो गया है. जबकि शिमला और कुल्लू से दिल्ली को जाने वाली उड़ानें भी कोहरे के कारण निरस्त कर दी गईं.
भारी बर्फबारी के बीच गाड़ियों पर जमी बर्फ हटाते हुए स्थानीय निवासी.
भारी हिमपात के बाद बर्फ के पटी एक नाव.
भारी बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमार गई.
हो रही है काफी मस्ती. बर्फबारी के बीच अपने साथी का तस्वीर उतारता एक नौजवान.
मुस्तैद जवान. श्रीनगर में बर्फबारी के बीच अपनी ड्यूटी में लगा सीमा सुरक्षा बल का एक जवान.
लोगों ने हिमपात से बचने के लिए छाते का सहारा लिया.
हिमपात से पारा शून्य से भी नीचे चला गया है और लोग काफी गर्म कपड़ों के साथ बाहर निकल रहे हैं.
भारी बर्फबारी के दौरान गश्त के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
डल झील के किनारे बर्फ से आकृति बनाती एक महिला.
भारी बर्फबारी से राजमार्ग पर ट्रकें जहां-की-तहां अटक गईं.
हिमपात के चलते श्रीनगर में स्कूलों को बंद करना पड़ गया, जिन्हें गर्मियों के मौसम में घाटी में हुई अशांति के दौरान पांच महीनों तक छात्रों के पठन पाठन को पहुंचे नुकसान की भरपाई करने के लिये खुला रखा गया था. तस्वीरः डल झील का एक नजारा.
इतनी बर्फ गिरी की बना दिया भगवान की मूर्ति. बर्फ से बने भगवान को प्रणाम करती एक महिला.
हिमपात के बाद लोगों की छतों पर बर्फ जम गया. बर्फ हटाते स्थानीय निवासी.
कश्मीर में भारी हिमपात के बाद बसें और ट्रकों की आवाजाही रूक गई.