सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के अन्य भागों और पड़ोसी देश नेपाल में रविवार शाम आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए.
दूसरी तरफ, भूकंप के कारण कई इमारतों को व्यापक तौर पर नुकसान पहुंचा है
पूर्वोत्तर में पिछले दो दशक में अब तक के सबसे तीव्र इस भूकंप का केंद्र राजधानी गंगटोक से 50 किमी दूर सिक्किम-नेपाल सीमा पर मंगन और सेक्योंग में था.
सिक्किम के मुख्य सचिव कर्मा ग्यात्सो ने बताया कि भूकंप के कारण राज्य में पांच लोगों की मौत हो गई. दो की मौत सिंगथाम में, दो की रिशी में और मनगान में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और जलपाईगुड़ी में तीन लोगों की मौत हो गई. दूसरी तरफ, बिहार के नालंदा और दरभंगा जिलों में पांच वर्षीय एक बच्ची और एक युवक की मौत हो गई.
भूकंप के झटके असम, मेघालय, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी महसूस किए गए.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने उत्तरी सिक्किम के पेगोंग इलाके में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं.
भूकंप से ‘बुरी तरह प्रभावित’ पेंगोंग में आईटीबीपी की दो इमारतें ढह गई हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भूकंप के पहले झटके के आधे घंटे के भीतर इस क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 5.7, 5.3 और 4.6 तीव्रता के तीन और झटके महसूस किए गए.
गंगटोक में टेलीफोन बंद हो गए हैं और मोबाइल नेटवर्क भी जाम हैं. बिजली चली जाने के कारण गंगटोक अंधेरे में डूब गया है.
रविवार सुबह करीब 10 बजे से नरेंद्र मोदी उपवास स्थल पर मंच पर आसीन हैं. उपवास के दूसरे दिन उपवास स्थल पर लोगों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई.
पूरे देश की निगाहें इस वक्त गुजरात की तरफ हैं. अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी के एक्जीबिशन हॉल में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के अनशन का आज दूसरा दिन है.
पुलिस की लाठीचार्ज में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया.
पुलिस के प्रयास के बाद भीड़ पर काबू पाया जा सका.
एक तरफ नरेंद्र मोदी एयरकंडीशंड हॉल में अनशन कर रहे हैं, दूसरी तरफ शंकर सिंह वाघेला सड़क के किनारे अनशन कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन रविवार दोपहर को अमर सिंह से मिलने के लिए एम्स पहुंचे.
इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता भी मौजूद रहीं.
बताया जाता है कि बीमार अमर सिंह से मिलकर अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो गए. अमिताभ बच्चन ने डॉक्टरों से भी मिलकर अमर सिंह की सेहत का हाल पूछा.