महंगाई के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि या तो वह इसे नियंत्रित करे या ‘भगवान के लिए सत्ता छोड़ दे.’’ सरकार ने बढ़ती महंगाई को स्वीकार किया, लेकिन इसके लिए पेट्रोलियम उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया.
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश शिवराज बी पाटिल ने बुधवार को कर्नाटक के लोकायुक्त का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में अनियमितता के आरोपों से विचलित हुए बिना दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जोर दिया कि उन्होंने और उनकी सरकार ने ‘कुछ भी गलत नहीं किया’ और कहा कि सबकुछ ‘राष्ट्रीय हित और प्रतिष्ठा’ को ध्यान में रखते हुए किया गया.
कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के भरोसेमंद साथी माने जाने वाले सांसद डीवी सदानंद गौड़ा अब नये मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में गोपनीय मतदान में प्रतिद्वंद्वी खेमे के जगदीश शेट्टर को कड़े मुकाबले में शिकस्त देने के बाद गौड़ा नये नेता के रूप में चुन लिये गये.
उदुपी-चिकमगलूर से लोकसभा सदस्य 58 वर्षीय सदानंद गौड़ा गुरुवार को शपथ लेंगे. इस तरह वह मई 2008 में दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार बनने के बाद कर्नाटक में पार्टी के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे. गौड़ा के चयन को निवर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खेमे की जीत के रूप में देखा जा रहा है.
टाटा स्टील ने कहा कि जापान की निप्पन स्टील कॉरपोरेशन के साथ उसकी ऑटो ग्रेड स्टील संयुक्त उद्यम परियोजना सही राह पर है. टाटा स्टील के चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी की 104वीं एजीएम के मौके पर कहा, ‘‘जमशेदपुर में हमारी निप्पन स्टील के साथ परियोजना सही राह पर है. उड़ीसा की कलिंगनगर परियोजना को भी लागू किया जा रहा है.’’
'आरक्षण' के प्रमोशन के लिए इस बार फिल्मी हस्तियां मुंबई के एक कॉलेज में पहुंच गईं. फिल्म 'आरक्षण' में अमिताभ का रोल, सख्त, जिद्दी और अनुशासित है, लेकिन असल जिंदगी में जब अमिताभ प्रोफेसर बने, तो एकदम उलट. मुंबई के एक कॉलेज में उनका रूप देखने ही लायक रहा.
दीपिका ने यहां छात्रों को डांस की ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया. सबसे ग्लैमरस टीचर को सामने देखा तो झूम उठे छात्र.
कॉलेज में 'आरक्षण' के प्रमोशन के लिए पहुंचे सैफ अली खान गिटार के टीचर बने.
कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के भरोसेमंद साथी माने जाने वाले सांसद डीवी सदानंद गौड़ा अब नये मुख्यमंत्री होंगे. प्रतिद्वंद्वी खेमे के जगदीश शेट्टर को कड़े मुकाबले में शिकस्त देने के बाद सदानंद गौड़ा नये नेता के रूप में चुन लिये गये.
युवराज सिंह और हरभजन सिंह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए. स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है.
खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब युवराज सिंह और हरभजन सिंह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए. स्पिनर प्रज्ञान ओझा और मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है.
मिस्र में कभी सबसे अधिक प्रभावशाली रहे पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक भ्रष्टाचार एवं प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोप में सुनवाई का सामना करने के लिए अदालत में पेश हुए, लेकिन उन्होंने अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया.