निगमानंद के पिता सुभाष चंद्र झा तथा अन्य परिजनों ने मातृसदन पहुंचकर उनके शव को देने की मांग की थी लेकिन मातृसदन आश्रम ने शव देने से इनकार कर दिया था. निगमानंद के पिता झा ने धमकी दी थी कि यदि उनके पुत्र का शव उन्हें नहीं दिया गया तो वह आश्रम के बाहर अनशन करेंगे, लेकिन अब वह मान गये हैं. अब झा ने कहा कि वह अपने कुल की परंपरा के अनुसार अपने पुत्र निगमानंद का तेरह दिनों तक क्रिया कर्म करेंगे ताकि उनके पुत्र की आत्मा को शांति मिल सके.
निगमानंद ने हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र में गंगा में चुगान रोकने के खिलाफ गत 19 फरवरी को अपना अनशन शुरू किया था और 30 अप्रैल को हालत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह दो मई को कोमा में चले गये थे और तब से कोमा में ही थे.
हज़ारे ने कहा कि सरकार ने बीते अप्रैल में लोकपाल मसौदा समिति का गठन कर वादा किया था कि यह समिति ‘आम सहमति’ वाला मसौदा तैयार कर कैबिनेट भेजेगी और समाज के सदस्यों के सुझावों को स्वीकार किया जायेगा. अब सरकार अपने वादे से मुकर गयी है.
लोकपाल मसौदा विधेयक के दो संस्करण कैबिनेट को भेजने के सरकार के निर्णय पर ‘आश्चर्य’ जताते हुए गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने कहा कि सख्त लोकपाल कानून बनाने की केन्द्र की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कमजोर कानून बना तो वह 16 अगस्त से फिर अनशन करेंगे.
लोकपाल बिल को लेकर जारी खींचतान के बीच गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उसपर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया है.
डॉक्टर से जिहादी विचारक बने मिस्र के अयमान अल जवाहिरी को अलकायदा का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है जो ओसामा बिन लादेन का स्थान लेगा. अलकायदा ने इसी के साथ अपने कट्टर शत्रु अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जिहाद अथक रूप से जारी रखने का संकल्प भी जताया.
कांग्रेस ने भाजपा के उस आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते हुए खारिज कर दिया कि पी चिदम्बरम ने वित्त मंत्री के रूप में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में भूमिका निभाई थी.
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि संप्रग की कैबिनेट मंत्री के तौर पर उन्होंने भ्रष्टाचार की ‘इजाजत’ दी. गडकरी ने कहा, ‘जब वह संप्रग सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं तब उन्होंने भ्रष्टाचार होने दिया. उन्होंने तक केंद्र के खिलाफ कुछ नहीं कहा.’
कपिल सिब्बल ने कहा, ‘आप एक तरफ हमें धमकी देकर दूसरी तरफ बातचीत नहीं कर सकते. यह आगे बढ़ने का तरीका नहीं है. सरकार अपमानों और झूठी निंदाओं के कारण मुद्दे से अपना ध्यान नहीं भटकने देगी.’ चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अनशन करना दुनिया में कहीं भी किसी विधेयक का मसौदा बनवाने का तरीका है.’ चिदंबरम ने कहा कि हज़ारे पक्ष की अधिकतर मांगें स्वीकार नहीं की जा सकतीं क्योंकि सरकार अपने समानांतर कोई ढ़ांचा खड़ा नहीं होने दे सकती.
लोकपाल मसौदा समिति में केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल गृह मंत्री पी. चिदंबरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी संवाददाता सम्मेलन कर समाज के सदस्यों को आड़े हाथ लिया. मंत्रियों ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार अनशन जैसी धमकियों के आगे नहीं झुकेगी.
गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने सरकार पर लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर ‘वादों से मुकरने’ का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त से फिर अनशन करने की चेतावनी दी. वहीं, सरकार ने कहा कि वह ‘समानांतर’ ढ़ांचा तैयार नहीं होने दे सकती.
बंबई उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और मुम्बई पुलिस को पत्रकार जे. डे की हत्या की जांच में 21 जून को स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा कि वह महाधिवक्ता को पेश होने और मामले में जिरह करने का निर्देश दे.
फिल्म डबल धमाल की ‘जलेबी बाई’ यानी मल्लिका शेरावत के चर्चे इन दिनों हर तरफ हैं. मल्लिका अपनी इस फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी के तहत मल्लिका ने कहा है कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जलेबी खिलाना चाहती हैं.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र में हड़ताल 13वें दिन भी जारी रही, जिससे कंपनी के इस संयंत्र में उत्पादन पूरी तरह ठप है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘स्थिति जस की तस है . उत्पादन ठप है.’ कंपनी को बुधवार तक करीब 570 करोड़ रुपये मूल्य की 11,400 कारों के उत्पादन का नुकसान हुआ.
सोमाली जलदस्युओं द्वारा रिहा किये जाने के दो दिन बाद मिस्र के मालवाहक पोत एमवी स्वेज को भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत ओमन के सलाला बंदरगाह तक ले जाएगा. एमवी स्वेज पर छह भारतीयों समेत चालक दल के 22 सदस्य सवार हैं.
अब आप आवास, वाहन या अन्य ऋणों के लिए हर माह अधिक ईएमआई चुकाने के लिए तैयार रहें. भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में लघु अवधि की ऋण और उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि कर दी है. मार्च, 2010 के बाद से केंद्रीय बैंक ने महंगाई से ‘लड़ने’ के लिए नीतिगत दरों में दसवीं बार बढ़ोतरी की है.
हरिद्वार के मातृसदन के साधु निगमानंद के पेट का दोबारा विसरा लिये जाने के बाद उन्हें मातृसदन परिसर में ही वैदिक मंत्रोच्चार तथा आश्रम के रीति रिवाज के बीच भूसमाधि दे दी गयी. निगमानंद का गत 13 जून को देहरादून के जालीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में कोमा में जाने के बाद मौत हो गयी थी.