दिल्ली में यमुना में नहाने गए एक किशोर समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. नाबालिग के गहरे पानी में चले जाने के बाद उसे बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ. दो घंटे तक चले राहत कार्य के बाद पांचों शवों को बाहर निकाल लिया गया.
वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की नृशंस हत्या के विरोध में और इस मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग को लेकर मीडियाकर्मियों ने राज्य सचिवालय परिसर में धरना दिया. टेलिविजन जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन के महासचिव प्रसाद काथे ने कहा, ‘पत्रकारों के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुलाकात की लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया.’
सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं के महत्व को कम करने की कोशिशें करने के वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के आरोप की गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष ने आलोचना की. हज़ारे पक्ष ने कहा कि मुखर्जी का बयान लोकतंत्र की ठीक तरह से समझ नहीं होने और सत्ता के दंभ को दर्शाता है.
राजनीतिक तौर पर मिश्रित संकेत देते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने नई दिल्ली आने के बाद गठबंधन सहयोगियों और प्रतिद्वन्द्वियों दोनों खेमों के लोगों से मुलाकात की. मंगलवार को उनकी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठक है.
वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की नृशंस हत्या के विरोध में और इस मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग को लेकर मीडियाकर्मियों ने जुलूस निकाला. प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के संगठनों से जुड़े पत्रकार दक्षिणी मुंबई के पत्रकार संघ के बाहर एकत्रित हुये और मंत्रालय की तरफ मार्च किया.
गर्मी के इस मौसम में मनाली में बर्फ का आनंद उठाते पर्यटक.
झारखंड में खुंटी जिले के जंगलों में हाल में भाकपा (माओवादी) की एक ‘कब्र’ का पता चला है लेकिन उनके शवों को नहीं निकाला जाएगा ताकि यह पता चल सके कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कितने विद्रोही मारे गये.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी अजित कुमार सेठ ने कैबिनेट सचिव का कार्यभार संभाला. सेठ को एम चंद्रशेखर के सेवानिवृत्त होने के बाद कैबिनेट सचिव बनाया गया है. चंद्रशेखर दो साल के सेवा विस्तार के साथ कुल चार वर्ष तक कैबिनेट सचिव रहे.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पूर्व वित्त मंत्री शौकत तारीन के एक निजी बैंक के बाहर हुए आत्मघाती हमले और देश के अशांत इलाकों में दो बम विस्फोटों में तीन सैनिकों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए.
कालाधन के खिलाफ करार्रवाई के लिए नागरिक संगठनों के दबाव के बीच सरकार ने कहा कि वह उन देशों और क्षेत्रों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो काले धन की जांच के संबंध में भारत के साथ सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए तैयार नहीं है.
पुलिस ने गोलीबारी की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे के चार हत्यारों में से एक का स्केच जारी किया. पुलिस ने बताया कि जिस कथित हत्यारे का स्केच जारी किया गया है वह 20-25 वर्ष आयु वर्ग का है और मध्यम कदकाठी का है. उसकी लंबाई करीब साढ़े पांच फुट होगी. उसका रंग काला है और वह घटना के वक्त नीले रंग का रेनकोट पहने था.
उपहार अग्निकांड के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने मृतकों की स्मृति में प्रार्थना की. 14 वर्ष पहले उपहार अग्नि कांड में दम घुटने से 59 लोगों की मौत हो गयी थी. कानूनी लड़ाई लड़ रहे एसोसियशन आफ विक्टिम आफ द उपहार ट्रेजेडी (एवीयूटी) ने कहा कि ऐसा तंत्र बनाया जाये जिससे अपराधी को किसी ऐसी गतिविधि को अंजाम देने से पहले दो बार सोचना पड़े जिससे मानव जीवन को खतरा पैदा होता है.
स्थानीय पुलिस के दावों के विपरीत उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर जिले के निघासन थाना परिसर में गत शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती पाई गई नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि की और उससे बलात्कार होने से इनकार किया. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया.
पश्चिम बंगाल के गवर्नर एम के नारायणन ने कहा कि राज्य सरकार भारी वित्तीय संकट से गुजर रही है और इस बारे में वह श्वेत पत्र जारी कर सकती है. बजट सत्र की शुरूआत में विधानसभा को संबोधित करते हुए नारायणन ने कहा, ‘नई सरकार पर भारी वित्तीय संकट है. मुझे उम्मीद है कि सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में उचित समय श्वेत पत्र जारी करेगी.’
सूरत में एक फैशन शो के दौरान अभिनेत्री जरीन खान ने रैम्प पर जलवा बिखेरा.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कांग्रेस के पदाधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों पर जानबूझकर लोकपाल आंदोलन को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया.
महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेवाग्राम आश्रम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा गायब हो गया है. आश्रम में रहने वाले लोगों ने पाया कि परिसर स्थित संग्रहालय के शोकेस में बंद करके रखा गया गांधीजी का चश्मा और अन्य वस्तुएं गायब हैं. आश्रम में सालाना करीब तीन लाख लोग आते हैं. इस हफ्ते के उत्तरार्ध (15-16 जून) में आश्रम अपना प्लैटिनम जुबली समारोह मनाएगा.
पुलिस तथा गैर-जाटों के बीच हरियाणा के हिसार में संघर्ष होने के बाद तीन महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में गैर-जाट समुदाय का एक नेता भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के सदस्य गैर-जाट संगठन के प्रदेश प्रमुख वेद पाल तंवर के उकसावे में आकर लघु सचिवालय के परिसर में इकट्ठा होने लगे और उन्होंने क्षेत्र में लागू धारा 144 का उल्लंघन कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने 2जी घोटाला मामले में डीएमके सांसद कनिमोझी की जमानत याचिका पर सोमवार को सीबीआई की प्रतिक्रिया मांगी और कलेंगनर टीवी को कथित तौर पर दिए गए 200 करोड़ रुपए के बारे में भी जानकारी मांगी.
संकट से घिरे द्रमुक प्रमुख एक करुणानिधि ने मीडिया के एक वर्ग को आड़े हाथों लेते हुए उस पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी के कांग्रेस के साथ सात वर्ष पुराने गठबंधन को तोड़ना चाहता है.
गुजरात के बंदरगाह पर रस्सियों से खींचकर ले जाया जा रहा एक वाणिज्यिक जहाज मुम्बई के बांद्रा तट के करीब नियंत्रण विहीन हो गया. तेज हवाओं की वजह से यह जहाज मुंबई के जुहू बीच के पास पहुंच गया है जहां इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रह है.
माकपा के शीर्ष नेता सीताराम येचुरी ने भाकपा और माकपा के संभावित विलय का संकेत देते हुए उम्मीद जताई कि दोनों वाम दल करीब पांच दशक पहले हुए विभाजन के बाद निकट भविष्य में साथ आ सकते हैं.