scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया

नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 1/50
सितारवादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सैन डियागो में 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. वो 92 साल के थे.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 2/50
पंडित रविशंकर को गुरुवार को ही ला जोला के स्क्रिप्स मेमोरियल हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ की शिकायत होने पर भर्ती किया गया था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 3/50
पंडित रविशंकर ने स्थानीय समयानुसार सुबह 4.40 मिनट पर अंतिम सांस ली.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 4/50
पंडित रविशंकर भारत के संगीत राजदूत थे और शास्त्रीय संगीत की अद्भुत कृति थे.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 5/50
पंडित रविशंकर का जन्म 7 अप्रैल 1920 को वाराणसी में हुआ था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 6/50
पंडित रविशंकर मशहूर नर्तक उदय शंकर के छोटे भाई हैं.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 7/50
पंडित रविशंकर के पिता रबिंद्र शंकर चौधरी बंगाली ब्राह्मण थे और पेशे से वकील थे. इनका परिवार बनारस में रहता था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 8/50
10 साल की उम्र में रविशंकर अपने भाई उदय शंकर के डांस ग्रुप के साथ पेरिस गए.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 9/50
तीन साल बाद रविशंकर ने कई वाद्य यंत्रों को बजाना सीख लिया और अपने भाई की टीम के नियमित सदस्य बन गए.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 10/50
यूरोप और अमेरिका के दौरे के वक्त उन्हें प्रसिद्धि मिलनी शुरू हो गई और रविशंकर के नाम से उन्हें जाना जाने लगा था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 11/50
इस दौरान उन्होंने फ्रेंच और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के साथ ही जैज म्यूजिक का ज्ञान अर्जन भी किया.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 12/50
पंडित रविशंकर राज्य सभा के भी सदस्य रहे.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 13/50
पंडित रविशंकर को 1999 में भारत रत्न से नवाजा गया.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 14/50
अपने सितार वादन के जरिए पंडित रविशंकर को भारतीय संगीत को पश्चिमी दुनिया तक पहुंचाने का श्रेय प्राप्त है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 15/50
तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता पंडित रविशंकर इस साल भी 55वें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए थे.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 16/50
उन्हें उनके एलबम ‘द लिविंग रूम सीजन्स पार्ट-1’ के लिये नामांकित किया गया है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 17/50
सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम श्रेणी में उनके साथ ही उनकी बेटी अनुष्का को भी एलबम ‘ट्रैवलर’ के लिये नामांकित किया गया है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 18/50
मशहूर गज़ल लेखक आलोक श्रीवास्तव ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘उन्होंने ही पहली बार पूरी दुनिया को बताया कि भारत का संगीत पूरी दुनिया के साथ कदमताल कर सकता है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 19/50
उनके निधन से भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व संगीत को अपूरणीय क्षति हुई है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 20/50
पंडित रविशंकर ने पश्चिमी देशों को भारत के संगीत से रुबरु कराया. उनके निधन से लगता है मानो संगीत की दुनिया में बड़ा जलजला आ गया है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 21/50
शायद 21 दिसंबर को दुनिया खत्म होने की आशंका से पहले संगीत की दुनिया उजड़ गई.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 22/50
पंडित रविशंकर कुछ समय से बीमार थे अमेरिका में आपरेशन के लिये गये हुये थे. जहां सेन डियागो में उनका निधन हुआ.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 23/50
भारतीय संगीत का दुनियाभर में प्रचार प्रसार करने वाले मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर का सान दियागो में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 24/50
उनका ‘द बीटल्स’ जैसे पश्चिमी संगीतकारों पर काफी प्रभाव था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 25/50
रविशंकर का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से खराब था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 26/50
उनकी गत गुरुवार को कैलीफोर्निया के लॉ जोला स्थित स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल में हृदय की शल्यक्रिया हुई थी और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 27/50
रविशंकर को गत सप्ताह उस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उन्होंने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 28/50
उनकी पत्नी सुकन्या और बेटी अनुष्का शंकर ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम बहुत भरे दिल से आपको सूचित कर रहे हैं कि मशहूर संगीतज्ञ पंडित रविशंकर का आज निधन हो गया.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 29/50
वर्ष 1999 में भारत रत्न से सम्मानित रविशंकर के भारत और अमेरिका दोनों जगह आवास थे.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 30/50
उनके परिवार में उनकी पत्नी सुकन्या, पुत्री नोरा जोंस, पुत्री अनुष्का शंकर राइट तथा अनुष्का के पति जो राइट, तीन पोते पोतियां और चार पड़पोते-पड़पोतियां हैं.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 31/50
बयान में कहा गया है, ‘आप सभी को पता है कि उनका स्वास्थ्य गत कई वर्षों से खराब चल रहा था तथा गत गुरुवार को उनकी एक शल्यक्रिया की गई जिससे उन्हें नया जीवनदान मिलने की संभावना थी
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 32/50
 दुर्भाग्य से सर्जन और चिकित्सकों के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उनका शरीर शल्यक्रिया नहीं झेल सका.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 33/50
जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो हम उनके पास ही थे.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 34/50
दोनों ने बयान में कहा, ‘हम जानते हैं कि आप सभी इस दुख के समय हमारे साथ हैं तथा हम आप सभी को आपकी प्रार्थनाओं और शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद देते हैं.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 35/50
हालांकि यह दुख की घड़ी है लेकिन यह हम सभी के लिए इस बात के लिए धन्यवाद देने का समय भी है कि हमने उनके साथ अपना जीवन बिताया.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 36/50
उनकी भावना और विरासत हमेशा ही हमारे हृदय और उनके संगीत में बनी रहेगी.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 37/50
तीन बार ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित रविशंकर ने आखिरी बार गत चार नवम्बर को कैलीफोर्निया में अपनी पुत्री अनुष्का शंकर के साथ प्रस्तुति दी थी.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 38/50
रविशंकर को उनके एल्बम ‘द लिविंग सेशंस पार्ट.1’ के लिए वर्ष 2013 के ग्रैमी पुस्कार के लिए नामांकित किया गया था तथा उस श्रेणी में उनका मुकाबला अनुष्का से था.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 39/50
सितारवादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सैन डियागो में 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. वो 92 साल के थे.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 40/50
मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर के अमेरिका के एक अस्पताल में निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सम्पदा थे.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 41/50
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से लिखे संदेश में कहा गया है, 'पंडित रविशंकर के निधन से एक युग का अंत हो गया है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 42/50
मेरे साथ-साथ पूरा देश उनकी प्रतिभा, कला तथा विन्रमता को श्रद्धांजलि देता है.'
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 43/50
अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने उनके निधन पर शोक जताया है.अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने उनके निधन पर शोक जताया है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 44/50
उनके निधन पर शोक जताते हुए अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने ट्विटर पर लिखा, "पंडित रविशंकर के निधन की खबर से दुख हुआ.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 45/50
वह संगीत के क्षेत्र की महान हस्ती होने के साथ-साथ एक बेहतर इंसान भी थे. मैं नवंबर में कैलीफोर्निया में हुए उनके अंतिम समारोह में गई थी.
Advertisement
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 46/50
उन्होंने पुराने जुनून के साथ अपनी प्रस्तुति दी थी. राव के अनुसार, पंडित रविशंकर कहा करते थे, "जो संगीत मैंने सीखा है, वह ईश्वर की अराधना की तरह है.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 47/50
यह निश्चित रूप से एक प्रार्थना की तरह है."
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 48/50
उनके निधन पर शोक जताते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि संसार उनके संगीत को याद रखेगा.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 49/50
ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित विश्वप्रसिद्ध मोहनवीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने ही पश्चिम में भारतीय संगीत को पहचान दिलाई.
नहीं रहे सितार वादक पंडित रविशंकर | निधन पर प्रतिक्रिया
  • 50/50
उनके निधन पर मिलिंद देवड़ा ने कहा कि पंडित जी ने ब्रांड भारत को पहचान दिलाई.
Advertisement
Advertisement