पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में मौत हो गई.
सनाउल्लाह की मौत किडनी फेल होने से हुई.
पाकिस्तानी कैदी पर जम्मू की कोट भलवल जेल में बीते शुक्रवार को हमला किया गया था.
पीजीआई अधिकारी की ओर से बयान आया है, सनाउल्लाह को गुरुवार सुबह करीब 7 बजे मृत घोषित किया गया.
हमले के बाद से ही सनाउल्लाह को चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी लगातार स्थिति गंभीर बनी हुई थी. पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में इसी तरह के हमले में बुरी तरह जख्मी भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत होने के एक दिन बाद सनाउल्लाह पर हमला हुआ था.
अपने साथी की हत्या करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे भारतीय सेना के पूर्व जवान विनोद कुमार ने किसी बात पर झगड़ा होने के बाद सियालकोट निवासी सनाउल्लाह पर हमला किया था.
हमले में सनाउल्लाह के सिर में गम्भीर चोटें आई थीं और उसे पहले जम्मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय से मिलने उसका भाई और अन्य रिश्तेदार मंगलवार को भारत पहुंचे थे.
सनाउल्लाह पिछले 17 साल से जेल में बंद था.
सनाउल्लाह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला था. सनाउल्लाह पर हत्या का केस चल रहा था. उसपर 8 धाराओं के तहत केस दर्ज हैं. इनमें से 2 मामलों में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
हमले के बाद से ही सनाउल्लाह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी तथा वह गहरे कोमा में था.