कोयला घोटाले की आंच केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर भी पड़ने लगी है. अंग्रेजी अख़बार मेल टुडे ने ख़ुलासा किया है कि गृहमंत्री शिंदे ने ओडिशा की एक निजी कंपनी को कोयला खदान दिलवाने के लिए सिफ़ारिश की थी. उस कंपनी का नाम है बीईएल यानी भूषण एनर्जी लिमिटेड जिसके लिए शिंदे ने पीएम को सिफ़ारिशी ख़त लिखा था.
नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 से पहले आम चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थन का जुगाड़ कर लेगी.
आरबीआई ने मौद्रिक पॉलिसी रिव्यू का ऐलान कर दिया. रिव्यू के तहत देश के केंद्रीय बैंक ने सीआरआर यानी कैश रिजर्व रेश्यो में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया. अब सीआरआर 4.5 फीसदी हो गया है. वहीं, आरबीआई ने रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया.
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी वर्षा के बीच गंगा, घाघरा और शारदा समेत कई नदियां उफान पर हैं, जबकि प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में हुई बैठक के बाद ऐलान किया कि टीएमसी अब यूपीए-2 से अलग हो रही है. ममता ने साफ तौर से कहा कि टीएमसी के नेता यूपीए से इस्तीफा देंगे. डीजल, गैस और रीटेल में एफडीआई के मुद्दे पर कोलकाता में हुई बैठक के बाद ममता ने अपना फैसला सुनाया.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी और अमीर दानकर्ताओं के बीच बातचीत का एक गुप्त वीडियो सामने आने से रोमनी के चुनावी अभियान के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई.
भारतीय पत्रकारिता की सबसे बुजुर्ग हस्ती खुशवंत सिंह अब दुनिया से विदा लेना चाहते हैं. 98 वर्ष के हो चुके खुशवंत कहते हैं कि अब समय आ गया है कि वे अपने बूटों को टांग दें, एक बार पीछे मुड़कर देखें और अंतिम यात्रा के लिए तैयार हो जाएं, लेकिन जिंदगी यह सिलसिला खत्म करने की इजाजत ही नहीं देती.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के अगले स्वरूप को लेकर अन्ना हजारे और उनकी पूर्ववर्ती टीम की बुधवार को हुई बैठक विफल हो गई और हजारे ने टीम के टूटने की औपचारिक घोषणा कर दी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तृणमूल कांग्रेस के यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने पर केंद्र में स्थिति को अत्यधिक नाजुक बताते हुए बुधवार को कहा कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा, उसी को सरकार बनाने में समर्थन दिया जाएगा.
टी-20 वर्ल्डकप में जीत से आगाज करते हुए भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया. भारत के गेंदबाज 160 रनों के लक्ष्य को बचाने में कामयाब हुए. हालांकि भारत के लिए यह जीत आसान नहीं रही.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि अगर सरकार रिटेल में एफडीआई होने देती है, तो दुकानों का मालिक तो अमेरिका का होगा, जबकि सेल्सब्वॉय-सेल्सगर्ल भारत के होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एफडीआई पर किसी को विश्वास में नहीं लिया.
डीजल के दामों में वृद्धि और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ विपक्षी राजग और वामदलों तथा सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी द्वारा आहूत बंद का देश में मिला-जुला असर देखने को मिला.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस से कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में जमा किए गए एक हलफनामे को मंजूर करके तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने गलती की थी.
राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अन्ना हजारे के नकारात्मक रुख से आहत अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अन्ना के रुख से वे हैरान और दुखी हैं, उन्होंने कहा कि अन्ना उनके पिता समान हैं और वे हमेशा उनके गुरु रहेंगे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी क्वांटो लॉन्च कर दी है. कहा जा रहा है कि इसका दाम 5.75 लाख रुपये से 7.25 लाख रुपये के बीच रखा गया है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डीजल की कीमतों में वृद्धि तथा सब्सिडीयुक्त रसोई गैस की सीमा सीमित किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते.’ राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का सब्सिडी बिल पिछले साल 1.40 लाख करोड़ हो गया.
तृणमूल कांग्रेस के सभी 6 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. तृणमूल के मंत्री प्रधानमंत्री आवास से इस्तीफा देने के बाद समर्थन वापसी का पत्र राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंप दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दावा किया कि यहां के चालीस सांसदों की मदद के बिना केंद्र में अगली सरकार नहीं बन सकती.
रणबीर कपूर की बेहतरीन अदाकारी से सजी अनुराग बसु की ‘बर्फी’ अगले साल फरवरी में होने वाले ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. यह फिल्म दरअसल एक गूंगे एवं बहरे लड़के की 1970 के दशक की दार्जिलिंग की पृष्ठभूमि पर बनी प्रेमकथा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री सी. पी. जोशी रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल मंत्री मुकुल राय (तृणमूल सांसद) का इस्तीफा शनिवार को स्वीकार कर लिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जब भाषण देने के लिए खड़े हुए, तो एक युवा वकील ने भ्रष्टाचार को लेकर उनके खिलाफ नारे लगाए. यह घटना विज्ञान भवन में घटी, जहां पीएम ‘एशिया में आर्थिक विकास और कॉरपोरेट माहौल में बदलाव पर सम्मेलन’ में भाग ले रहे थे.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुलायम सिंह यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए उनको 'टेकूचंद' की उपाधि दे डाली. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुलायम यूपीए सरकार का समर्थन करते हैं, तो दूसरी तरफ विरोध करते हैं. उनका ये नाटक आज का नहीं है.
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्ना ने केजरीवाल से अलग होने का फैसला देशहित में लिया है. हालांकि उन्होंने अन्ना से मुलाकात में हुई बातचीत का खुलासा करने से इनकार कर दिया. साथ ही रामदेव ने कहा कि अन्ना के निर्णय के पीछे उनकी कोई भूमिका नहीं है.
पीएम के भाषण के दौरान शर्ट उतारकर नारेबाजी करने वाले शख्स के बारे में बात करते हुए बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि एफडीआई और महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी का विरोध करने का अपना-अपना तरीका होता है, लेकिन उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया जाना चाहिए.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) द्वारा टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के खिलाफ लगाए प्रतिबंध पर शनिवार को रोक लगा दी. एआईटीए ने 15 सितम्बर को दोनों खिलाड़ियों पर जून 2014 तक देश का प्रतिनिधित्व करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.