भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के अगले स्वरूप को लेकर अन्ना हजारे और उनकी पूर्ववर्ती टीम की बुधवार को हुई बैठक विफल हो गई और हजारे ने टीम के टूटने की औपचारिक घोषणा कर दी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस के नेता और यूपीए सरकार के मंत्रियों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तृणमूल कांग्रेस के यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने पर केंद्र में स्थिति को अत्यधिक नाजुक बताते हुए बुधवार को कहा कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसी को सरकार बनाने में समर्थन दिया जाएगा.
तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी ने यूपीए सरकार से समर्धन क्या वापस लिया ऐसा माना जाने लगा है कि कांग्रेस देश को मध्यावधि चुनाव की ओर ढकेल रहा है और 'राजनीतिक संकट' पैदा कर रहा है. चौतरफा केंद्र सरकार की निंदा हो रही है.
मुंबई में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गणपति उत्सव की शुरुआत हो गई. यह उत्सव 10 दिन तक चलेगा. भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र गणेश के जन्मोत्सव के दिन विभिन्न पंडालों में उनकी आरती और स्थापना पूजा संपन्न की गई.
टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज करते हुए भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया. भारत के गेंदबाजों 160 रनों के लक्ष्य को बचाने में कामयाब हुए. हालांकि भारत के लिए यह जीत आसान नहीं रही.
प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी हालांकि युवराज सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी की सटीक गेंदबाजी ने भारत के लिए अनहोनी नहीं घटने दी.
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार को खेले गए ग्रुप बी के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को सात विकेट से पराजित कर दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज किया.
ममता बनर्जी द्वारा यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि अगर सरकार रिटेल में एफडीआई होने देती है, तो दुकानों का मालिक तो अमेरिका का होगा, जबकि सेल्सब्वॉय-सेल्सगर्ल भारत के होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एफडीआई पर किसी को विश्वास में नहीं लिया.
मूल्यवृद्धि और अन्य कठोर आर्थिक फैसलों पर ममता बनर्जी के रुख का असर अभी से नजर आने लगा है. कांग्रेस ने एलपीजी उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने का फैसला किया है, पर कुछ अलग तरीके से.
मध्यप्रदेश में बौद्ध विश्वविद्यालय की बुनियाद रखने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति महेन्दा राजपक्षे 20 को भोपाल आ रहे है. इस यात्रा का विरोध करने के लिए सांची जा रहे थे. मध्यप्रदेश के बढ़चिरौली जिले में वाइको को पुलिस ने रोका और सांची नहीं जाने दिया.