scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/11
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डीजल की कीमतों में वृद्धि तथा सब्सिडीयुक्त रसोई गैस की सीमा सीमित किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते.’ राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में PM ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का सब्सिडी बिल पिछले साल 1.40 लाख करोड़ हो गया.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/11
तृणमूल कांग्रेस के सभी छह मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. तृणमूल मंत्री प्रधानमंत्री आवास से इस्तीफा देने के बाद समर्थन वापसी का पत्र राष्‍ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंप दिया.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/11
मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति देने के लिए शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के भीतर प्रणब दा के किए गए वादों को तोड़ा है.
Advertisement
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/11
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दावा किया कि यहां के चालीस सांसदों की मदद के बिना केंद्र में अगली सरकार नहीं बन सकती.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/11
मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति देने के लिए मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के भीतर किए गए वादों को तोड़ा है.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/11
तृणमूल कांग्रेस के सभी छह मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही ममता ने यूपीए सरकार का हाथ छोड़ दिया है.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/11
सरकार पर इस वक्त सबसे बड़ा संकट है. टीएमसी हाथ से निकल चुकी है. मुलायम बार-बार तीसरे मोर्चे की बात कर रहे हैं. इस पर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जनता कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प चाहती है.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/11
रॉल्य रायस ने शुक्रवार को सुपर लग्जरी कार फैंटम सीरीज-2 पेश की. यह कार 2003 में घरेलू बाजार में पेश की गई कार का आधुनिक संस्करण है. इसकी शुरुआती कीमत 4.64 करोड़ रुपए है.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/11
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के धमाकेदार शुरुआत करने में नाकाम रहने के बाद बल्लेबाजों ने शुक्रवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान ड्राइव, कट और लाफ्टेड शाट खेलने पर अधिक ध्यान दिया.
Advertisement
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/11
बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम के आतिशी शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-डी के मैच में बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया. 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.
21 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/11
गत चैम्पियन इंग्लैंड ने ल्यूक राइट की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद गेंदबाजों के धमाल से शुक्रवार को अफगानिस्तान को 116 रन से रौंदकर आईसीसी विश्व टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में जगह बनाई.
Advertisement
Advertisement