रणबीर कपूर की बेहतरीन अदाकारी से सजी अनुराग बसु की ‘बर्फी’ अगले साल फरवरी में होने वाले आस्कर पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी. यह फिल्म दरअसल एक गूंगे एवं बहरे लड़के की 1970 के दशक की दार्जिलिंग की पृष्ठभूमि पर बनी प्रेमकथा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री सी.पी. जोशी रेल मंत्रालय का अतिरक्त प्रभार संभालेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल मंत्री मुकुल राय (तृणमूल सांसद) का इस्तीफा शनिवार को स्वीकार कर लिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जब भाषण देने के लिए खड़े हुए तो एक युवा वकील ने भ्रष्टाचार को लेकर उनके खिलाफ नारे लगाए.यह घटना विज्ञान भवन में घटी जहां सिंह ‘एशिया में आर्थिक विकास और कॉपरेरेट माहौल में बदलाव पर सम्मेलन’ में भाग ले रहे थे.
अपने कार्यकर्ता के कदम से शर्मिंदा राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुलायम सिंह यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए उनको 'टेकूचंद' की उपाधी दे डाली. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुलायम यूपीए सरकार का समर्थन करते हैं, तो दूसरी तरफ विरोध करते हैं. उनका ये नाटक आज का नहीं है.
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्ना ने केजरीवाल से अलग होने का फैसला देशहित में लिया है. हालांकि उन्होंने अन्ना से मुलाकात में हुई बातचीत का खुलासा करने से इनकार कर दिया. साथ ही रामदेव ने कहा कि अन्ना के निर्णय के पीछे उनकी कोई भूमिका नहीं है.
पीएम के भाषण के दौरान शर्ट उतारकर नारेबाजी करने वाले शख्स के बारे में बात करते हुए बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि एफडीआई और महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी का विरोध करने का अपना-अपना तरीका होता है, लेकिन उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया जाना चाहिए.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खराब दौर से गुजर रहे तेज गेंदबाज जहीर खान का बचाव करते हुए उन्हें भारतीय गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर करार दिया.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) द्वारा टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के खिलाफ लगाए प्रतिबंध पर शनिवार को रोक लगा दी. एआईटीए ने 15 सितम्बर को दोनों खिलाड़ियों पर जून 2014 तक देश का प्रतिनिधित्व करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व टी20 में बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका पर 32 रन की जीत से ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गया.