scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/16
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में हुई बैठक के बाद ऐलान किया कि टीएमसी अब यूपीए-2 से अलग हो रही है. ममता ने साफ तौर से कहा कि टीएमसी के नेता यूपीए से इस्तीफा देंगें. डीजल, गैस और रीटेल में एफडीआई के मुद्दे पर कोलकाता में हुई बैठक के बाद ममता ने अपना फैसला सुनाया.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/16
सपा ने ये फैसला किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/16
अन्ना हजारे ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए किसी राजनीतिक दल का गठन नहीं करेंगे. लेकिन केजरीवाल यदि राजनीतिक पार्टी का गठन करना चाहते हैं तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.
Advertisement
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/16
भारत के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा है कि वो भारतीय टेनिस संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के ख़िलाफ़ अदालत का दरवाजा़ खटखटाने पर विचार कर रहे हैं.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/16
केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि रियायती दरों पर दिए जाने वाले सिलेंडरो की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने माना सरकार द्वारा तय की गई संख्या काफी कम है.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/16
आम आदमी के लिए मुसीबत बनी महंगाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मुताबिक खुदरा महंगाई दर अगस्त में 10.03 के स्तर पर पहुंच गई. जुलाई में यह 9.86 फीसदी थी.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/16
एप्पल द्वारा हाल ही में लांच किया गया आईफोन-5 इस तकनीकी रूप से बेहद उन्नत कम्पनी का अब तक का सबसे तेजी से बिकने वाला उपकरण बन गया है. फोन के लांच होते ही पहले दिन इसके 20 लाख आर्डर आ गए, जो बीते वर्ष अक्टूबर में लांच हुए आईफोन-4 एस की तुलना में दो गुना हैं
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/16
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक शरद यादव की अगुवाई में व्यापारियों, हॉकरों और छोटे दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोलने के सरकार के फैसले के विरोध में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/16
भारतीय पत्रकारिता की सबसे बुजुर्ग हस्ती खुशवंत सिंह अब दुनिया से विदा लेना चाहते हैं. 98 वर्ष के हो चुके खुशवंत कहते हैं, अब समय आ गया है कि वह अपने बूटों को टांग दें, एक बार पीछे मुड़कर देखें और अंतिम यात्रा के लिए तैयार हो जाएं. लेकिन जिंदगी यह सिलसिला खत्म करने की इजाजत ही नहीं देती.
Advertisement
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/16
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को सरकारी बैंकों और रेटिंग एजेंसियों से बाजार से पूंजी जुटाने में लघु और मध्यम उपक्रमों (एसएमई) की मदद करने को कहा.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/16
ममता बनर्जी ने एक लंबी बैठक के बाद मंगलवार को अपनी मांगों की लिस्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेज दी.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/16
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने रिटेल में एफडीआई का समर्थन किया लेकिन उन्होंने कहा कि इससे रिटेल में जो नौकरियां बढ़ेंगी वो सिर्फ महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों को ही दी जानी चाहिए.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/16
2जी घोटाले के सिलसिले में संयुक्त संसदीय समिति की बैठक से बीजेपी सदस्यों ने यह दावा करते हुए वॉक आउट किया कि उन्हें गवाहों की सूची को अंतिम रूप देने का मुद्दा उठाने की इजाज़त नहीं दी गयी.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 14/16
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी और अमीर दानकर्ताओं के बीच बातचीत का एक गुप्त वीडियो सामने आने से रोमनी के चुनावी अभियान के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 15/16
मंगलवार दोपहर को कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी शकील अहमद ने भरोसा जताया था कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी यूपीए का साथ छोड़कर नहीं जाएंगी. लेकिन बाद में उन्हें निराश होना पड़ा.
Advertisement
18 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 16/16
तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल की अहम बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने मंगलवार को पहले ही संकेत दिया था कि अगर खुदरा कारोबार में एफडीआई, सब्सिडीप्राप्त एलपीजी सिलेंडरों की संख्या सीमित करने तथा डीजल के दाम में वृद्धि के कदमों को वापस लेने की मांग नहीं मानी गयी तो पार्टी केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अपने मंत्रियों को वापस बुला सकती है.
Advertisement
Advertisement