डीजल मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सब्सिडी को सीमित करने तथा बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर रोक लगाने के फैसलों को वापस लेने के लिए दी गयी 72 घंटे की समयसीमा सोमवार को समाप्त होने के बीच तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने केन्द्र पर दबाव बढ़ा दिया. पार्टी के एक केन्द्रीय मंत्री ने तीन विकल्प दिये हैं जिसमें संप्रग से समर्थन वापस लेना शामिल है.
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी वर्षा के बीच गंगा, घाघरा और शारदा समेत कई नदियां उफान पर हैं,जबकि प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गयी.
सोमवार को दिल्ली में हुई बारिश से सड़कों का हुआ बुरा हाल हो गया. करोलबाग के फैज रोड पर गड्ढे बन गए और वहां जलभराव हो गया.
आरबीआई ने मौद्रिक पॉलिसी रिव्यू का ऐलान कर दिया. रिव्यू के तहत देश के केंद्रीय बैंक ने सीआरआर यानी कैश रिजर्व रेश्यो में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया. अब सीआरआर 4.5 फीसदी हो गया है. वहीं, आरबीआई ने रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया.
सोने की कीमतों में 25 रुपए तोले की बढ़ोतरी हुई, 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 32 हज़ार 525 रुपए हो गया.
बहुब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और डीजल मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संपर्क में हैं. प्रधानमंत्री जल्द ही दीदी से बात कर सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि देश में चुनाव जल्द हो सकते हैं और इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने सोमवार को कहा कि सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है और ममता बनर्जी सरकार नहीं गिराना चाहतीं.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि देश में चुनाव जल्द हो सकते हैं और इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 से पहले आम चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थन का जुगाड़ कर लेगी.
अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टियों को ब्लैकमेल करती है और जनता उनसे इसका हिसाब लेगी.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी के बयान को खारिज कर दिया और बोले कि विपक्ष की भूमिका निभाने में बीजेपी नाकाम रही है. इससे पहले अब्बास नकवी ने कहा था कि कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टियों को ब्लैकमेल करती है.
कोयला घोटाले की आंच केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर भी पड़ने लगी है. अंग्रेजी अख़बार मेल टुडे ने ख़ुलासा किया है कि गृहमंत्री शिंदे ने ओडिशा की एक निजी कंपनी को कोयला खदान दिलवाने के लिए सिफ़ारिश की थी. उस कंपनी का नाम है बीईएल यानी भूषण एनर्जी लिमिटेड जिसके लिए शिंदे ने पीएम को सिफ़ारिशी ख़त लिखा थी.