डीजल के दामों में वृद्धि और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ विपक्षी राजग और वाम दलों तथा सरकार को बारह से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी द्वारा आहूत बंद का देश में मिलाजुला असर देखने को मिला.
कुछ राज्यों में जनजीवन काफी प्रभावित रहा और कई शीर्ष नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं. बंद के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानें बंद रहीं, सड़कों पर रोजमर्रा की तरह वाहनों की आवाजाही दिखाई दी, हालांकि कुछ स्थानों में प्रदर्शनकारियों ने यातायात रोकने का प्रयास किया.
देशभर में जहां बंद का असर दिखा वहीं पश्चिम बंगाल इससे अछूता नजर आया. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ने बंद का समर्थन ना करने के लिए प्रदेश की जनता को शुक्रिया कहा साथ ही उन्होंने कहा कि बंद की राजनीति ने सियासत का सर्वनाश कर रखा है.
सपा नेता राजगोपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सिलेंडर पर राजनीति कर रही है.
विवादित फिल्म के विरोध में इस्लमाबाद में चल रहा प्रदर्शन गुरुवार को अचानक हिंसक हो गया. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के बैरीकेड को तोड़कर अमेरिकी दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की. हिंसा में 12 लोग घायल हुए हैं. स्थिति पर काबू पाने के लिए सेना बुला ली गई है. इसी इलाके में भारतीय दूतावास भी है. हालांकि भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुरुवार को एक और बुरी खबर आई. सरकार को उस समय झटका लगा जब गुजरात हाईकोर्ट ने मछली पकड़ने के ठेके से संबंधित 400 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में राज्य मंत्रिमंडल के फैसले खिलाफ राज्यपाल द्वारा मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी के खिलाफ मामला चलाने की दी गई मंजूरी के निर्णय को बरकरार रखा.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस से कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में जमा किए गए एक हलफनामे को मंजूर करके तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव ने गलती की थी.
संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार स्थिर है और उसके पास संख्या बल है. उन्होंने भाजपा पर हालात का फायदा उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
राजनीतिक पार्टी बना कर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अन्ना हजारे के नकारात्मक रुख से आहत अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अन्ना के रुख से वो हैरान और दुखी हैं, अन्ना उनके पिता समान हैं और वो उनके गुरु हमेशा रहेंगे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी क्वांटो लॉन्च कर दी है. कहा जा रहा है कि इसका दाम 5.75 लाख रुपये से 7.25 लाख रुपये रखा गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की और अफगानी संप्रभुता के लिए मजबूत समर्थन की बात दोहरायी.
टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को चारों खाने चित करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में जिंबाब्वे की लगातार ये दूसरी हार है.