scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बॉर्डर पर चोर-पुलिस का खेल, भारतीय सीमा में नेपाल लगा-हटा रहा होर्डिंग

बॉर्डर पर चोर-पुलिस का खेल, भारतीय सीमा में नेपाल लगा-हटा रहा होर्डिंग
  • 1/5
चीन के इशारे पर नेपाल अपने पुरानी दोस्ती एव बेटी-रोटी के संबंध को आहत करने का प्रयास कर रहा है. वह बेवजह भारत से उलझने का प्रयास कर सीमा पर तनाव फैलाना चाह रहा है.
बॉर्डर पर चोर-पुलिस का खेल, भारतीय सीमा में नेपाल लगा-हटा रहा होर्डिंग
  • 2/5
भारतीय भू-भाग को अपना बता कर नेपाल अपने संसद में नया नक्शा बना कर बिल भी पास करा चुका है. उसके बाद नेपाल अब बिहार-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ाना चाह रहा है.

बॉर्डर पर चोर-पुलिस का खेल, भारतीय सीमा में नेपाल लगा-हटा रहा होर्डिंग
  • 3/5
सीतामढ़ी की घटना के बाद रक्सौल-बीरगंज को जोड़ने वाले मैत्री पुल पर पर्सा जिला नेपाल पुलिस द्वारा एक होर्डिंग लगाया जा रहा है जो भारतीय भू-भाग पर है.

इसका विरोध रक्सौल की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवान कर रहे हैं. दोनों और के अधिकारियों की आपसी बातचीत के बाद उसे हटा लिया जाता है और जब भारतीय अधिकारी वापस अपने क्षेत्र में आते हैं तो बोर्ड को फिर से लगा दिया जाता है.

Advertisement
बॉर्डर पर चोर-पुलिस का खेल, भारतीय सीमा में नेपाल लगा-हटा रहा होर्डिंग
  • 4/5
यह खेल नेपाल द्वारा सोमवार सुबह से ही किया जा रहा है. सवाल यह है की भारत नेपाल चीन के वर्तमान सीमा विवाद के बीच नेपाल को रक्सौल में होर्डिंग लगाने की क्या आवश्यकता पड़ गई जबकि यह मैत्री पुल भारत के सहयोग से बनाया गया है जो एक-दूसरे देश को जोड़ता है. मैत्री पुल का कुछ भाग 'नो मेंस लैंड' है.
बॉर्डर पर चोर-पुलिस का खेल, भारतीय सीमा में नेपाल लगा-हटा रहा होर्डिंग
  • 5/5
इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी नहीं बता रहे हैं जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार दोनों दिन इस घटना की जानकारी के लिए घटना स्थल पर पहुंचे और नेपाली अधिकारियों से बात की. दोनों की सहमति से होर्डिंग को हटा लिया गया.

Advertisement
Advertisement