सीतामढ़ी की घटना के बाद रक्सौल-बीरगंज को जोड़ने वाले मैत्री पुल पर पर्सा जिला नेपाल पुलिस द्वारा एक होर्डिंग लगाया जा रहा है जो भारतीय भू-भाग पर है.
इसका विरोध रक्सौल की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवान कर रहे हैं. दोनों और के अधिकारियों की आपसी बातचीत के बाद उसे हटा लिया जाता है और जब भारतीय अधिकारी वापस अपने क्षेत्र में आते हैं तो बोर्ड को फिर से लगा दिया जाता है.