scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड

आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 1/14
म्यूजिक की दुनिया के मशहूर कम्पोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव का 5 सितम्बर को निधन हो गया. आदेश श्रीवास्तव ने कई बॉलीवुड गाने गाए और कम्पोज किए. आदेश लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 2/14
आदेश श्रीवास्तव इंडस्ट्री में महानायक अमिताभ बच्चन के काफी करीबी माने जाते थे. जब भी अमिताभ को कोई भी गीत कम्पोज करवाना होता, आदेश के पास चले आते थे. अमिताभ को आदेश प्यार से 'दादा' कहते थे.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 3/14
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने सोनू निगम भी आए. सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा कि मुझे ऐसे दोस्त और भाई को खोने का दुख है और मैने उनके जैसा इंसान आज तक नहीं देखा.
Advertisement
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 4/14
आदेश श्रीवास्तव ने सुनिधि चौहान को 11 साल की उम्र में फिल्मों में ब्रेक दिया था.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 5/14
आदेश की पत्नी विजेता म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी 'जतिन-ललित' की बहन हैं. विजेता एक एक्ट्रेस भी हैं.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 6/14
पार्श्व गायक उदित नारायण भी अंतिम विदाई के वक्त मौजूद थे. उन्होंने आदेश के साथ 'कभी खुशी कभी गम' और 'उलझन' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 7/14
सुनील शेट्टी की फिल्म 'शस्त्र' का गीत 'क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो' ने भी आदेश के करियर में नए आयाम जोड़े थे.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 8/14
म्यूजिक बनाने के साथ-साथ आदेश ने 'शावा-शावा' और 'शोना-शोना' जैसे गाने गाए थे.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 9/14
सुनील शेट्टी की फिल्म 'शस्त्र' का गीत 'क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो' ने भी आदेश के करियर में नए आयाम जोड़े थे.
Advertisement
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 10/14
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आदेश ने एकोन, डोमोनिक मिलर, शकीरा, जैसे स्टार्स के साथ भी मिलकर काम किया.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 11/14
आदेश को 1993 में फिल्म 'कन्यादान' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था. उस फिल्म में लता मंगेशकर ने गीत गाया था लेकिन फिल्म किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई थी.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 12/14
आदेश श्रीवास्तव का जन्म 4 सितम्बर 1966 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. आदेश श्रीवास्तव ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 13/14
डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने आदेश श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने आए. आदेश का फिल्म 'आओ प्यार करें' का सॉन्ग 'हाथों में आ गया जो कल' काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने ने ही आदेश को बॉलीवुड में एक पहचान दिलाई थी.
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा बॉलीवुड
  • 14/14
आदेश श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने एक्टर रवि किशन भी पहुंचे. फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर आदेश श्रीवास्तव 'सारेगामापा' शो के जज भी रहे थे.
Advertisement
Advertisement