अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन अपनी आने वाली फिल्म वेलकम बैक के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे.
2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' में मजनू भाई का किरदार अदा करने वाले अनिल कपूर इस बार भी इस फिल्म के सीक्वल में
मजनू भाई के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.
श्रुति हासन इस प्रमोशनल इवेट पर सफेद रंग के क्रोप टॉप के साथ फ्रंट कट स्लिट स्टाइल की स्कर्ट में खूबसूरत नजर आईं.
फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर और जॉन अब्राहम.
जॉन अब्राहम 'वेलकम बैक' के प्रमोशन के दौरान केजुअल लुक में नजर आए. फिल्म 'वेलकम बैक' 4 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी की फिल्म 'हीरो' 11 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सूरज और अतिया ने मीठीबाई कॉलेज विजिट किया. देखें तस्वीरें.
मीठीबाई कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच सूरज और अतिया ने अपनी फिल्म 'हीरो' का प्रमोशन किया.
कॉलेज पहुंचते ही सूरज पंचोली ने थम्प्स अप कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में सूरज पंचोली ने कॉलेज में एंट्री मारी. वहीं अतिया भी शॉर्ट जींस और व्हाइट शूज में कूल लग रहीं थी.
अतिया शेट्टी और सूरज पंचोली दोनों ही स्टारकिड्स फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों ने साथ में डांस भी किया.
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने फिल्म के प्रेमोशन के दौरान अपनी मसल्स भी दिखाईं.
सूरज ने फाइटिंग स्किल्स दिखाकर स्टूडेंट्स को रोमांचित कर दिया.
सूरज ने कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी की.
स्टेज पर अतिया और सूरज की केमेस्ट्री भी शानदार दिखी.
फिल्म 'हीरो' के स्टार्स ने स्टेज पर फिल्म का गाना भी गाया.
कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ सूरज पंचोली ने पुश-अप चैलेंज लिया.
सूरज ने कॉलेज स्टूडेंट्स को अपना फिटनेस फंडा भी दिखाया.
स्टूडेंट्स ने भी फिल्म 'हीरो' के गाने गाए.