कलर्स चैनल पर आने वाले टीवी सीरियल 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
लेकिन सेट, कंट्रोल रूम और मेक-अप रूम जलकर खाक हो गया.
मुंबई के फिल्म सिटी में है 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का सेट. इस घटना से 20 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है.
सेट पर मौजूद कैमरा अटेंडर्स के मुताबिक आग एक काले पर्दे में लगी थी. आग करीब सुबह 8 बजे लगी थी.
आग बुझाने की कोशिश की गई थी. सेट पर दो इक्स्टिंगग्विशर सिलेंडर मौजूद थे, जिसमें से एक सिलेंडर काम नहीं कर रहा था.
जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरा सेट आग की लपटों में आ चुका था.
कुछ लोगों का मानना है कि शो की कामयाबी को देखकर, इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.
सेट पर बने कंट्रोल रूम में ये आग लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
गौरतलब है कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के प्रोड्यूसर खुद मशहूर कॉमेडियन कपिल हैं. शो काफी लोकप्रिय है.
इस साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान तो इसके सेट पर दो बार आ चुके हैं.