प्रियंका चोपड़ा और रामचरन तेजा अपनी नई फिल्म 'जंजीर' की प्रमोशन के लिए 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंचे.
रामचरन तेजा तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार हैं. अब वे हिंदी फिल्म में आ रहे हैं. फिल्म 'जंजीर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
इस फिल्म में संजय दत्त, प्रकाश राज, माही गिल और अतुल कुलकर्णी भी हैं.
इस शो के सेट पर प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस तरह का डांस किया सब हैरान थे. यह डांस कुछ अलग था.
प्रियंका चोपड़ा ने शम्मी कपूर स्टाइल में भी नाच कर दिखाया.
कैमरा के सामने फोटो के लिए पोज देती बॉलीवुड की जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा.
अभिनेता रामचरण तेजा 'कॉमेडी नाइट्स विट कपिल' के कलाकारों के साथ डांस करते हुए.
प्रियंका चोपड़ा फुल ऑन मूड में नजर आईं और उन्होंने कई सारे वेयर्ड स्टेप करके दिखाए.
प्रियंका जब नाचती हैं तो औरों को भी साथ नचाती हैं. देखिए, फिल्म जंजीर के अभिनेता रामचरण भी उनके साथ ताल मिलाने लगे.
शो के सेट पर आम लोगों के साथ एंजॉय करते नई जंजीर के दोनों कलाकार.
यह जंजीर, 1973 में आई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म जंजीर का रीमेक है. नई जंजीर को अमित मेहरा ने प्रोड्यूस किया है और अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं.