लाइफ ओके नाउ अवार्ड्स में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.
अभिनेता वरुण धवन ने भी समारोह में हिस्सा लिया. समारोह में वरुण बिल्कुल परफेक्ट ड्रेस्ड लग रहे थे.
वरुण के साथ उनकी दुल्हनिया यानी 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' आलिया भट्ट भी नजर आईं. जल्द ही दोनों की ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
बॉलीवुड के नए नवेले हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ भी पार्टी में पहुंचे.
फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ की हिरोइन कृति शैनन भी टाइगर की तरह ही काले रंग की डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं.
अभिनेत्री विद्या बालन मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़े में भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आईं.
सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली भाग्यश्री अपनी प्यारी सी बेटी के साथ समारोह में पहुंची थीं.
टीवी एक्टर बरखा बिष्ट अपने पति इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ समारोह में शिरकत करने पहुंचीं.
अभिनेता रवि किशन भी अपने आपको कैमरे की नजर से बचा नहीं पाए.
अभिनेता और टीवी प्रेजेंटर सुशांत सिंह भी समारोह में नजर आए.
कोरियोग्राफर और निर्देशक प्रभु देवा बेहद ही कैजुअल लुक में नर आए.
अभिनेता साकिब सलीम फोटोग्राफर्स को अपना अवार्ड दिखाते हुए.
समारोह में हिमेश रेशमिया भी देखे गए. हाल ही में आई उनकी फिल्म द एक्सपोज ने अच्छा करोबार किया है.
फिल्म 'हवा हवाई' के निर्देशक अमोल गुप्ते अपने बेटे के साथ फंक्शन का हिस्सा बने और फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए दोनों अवॉर्ड मिलने की खुशी छिपा नहीं पाए.
समारोह में छोटे पर्दे के सितारे ने भी अपना जलवा बिखेरा.
छोटे पर्दे के कलाकार अमन वर्मा ने भी फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया.
अभिनेता अरुणोदय सिंह भी अवार्ड समारोह में शिरकत करने पहुंचे.