हम्प्टी शर्मा यानी वरुण धवन अपनी दुल्हनिया से ब्याह रचाने से पहले यानी फिल्म के प्रोमोशन के लिए डीजे बन बैठे.
एमटीवी के शो में डीजे बने वरुण धवन की टी-शर्ट पर 'सैटरडे सैटरडे' लिखा था. यह फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के
एक गाने का शीर्षक है.
फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के गाना 'लकी तू लकी मैं' में रैप करने के बाद वरुण धवन ने डीजे बनकर अपने संगीत
कौशल का एक और नमूना पेश किया.
फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का गाना 'सैटरडे सैटरडे' के गायक बादशाह के साथ वरुण धवन ने लोगों को झुमाया. इवेंट
के अंत में वरुण धवन ने लोगों के बीच फिल्म की ऑडियो सीडी भी बांटी.
फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' राकेश शर्मा और काव्या प्रताप सिंह की प्रेम कहानी है. इसे करण जौहर ने प्रोड्यूज किया है.