अभिनेता प्राण का मुंबई के शिवाजी पार्क में शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया. प्राण को अंतिम श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. गुलजार, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर ने भी प्राण को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
बॉलीवुड के महान अभिनेता प्राण पंचतत्व में विलीन हो गए. मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.
फूलों से सजी एम्बुलेंस प्राण के पार्थिव शरीर को लेकर बांद्रा में स्थित निजी अस्पताल से शिवाजी पार्क के लिए रवाना की गई.
प्राण के पार्थिव शरीर को घर नहीं लाया गया. उन्हें सीधे शिवाजी पार्क शवदाह गृह ले जाया गया.
'शेरखान' को श्रद्धांजलि देने के लिए अमिताभ बच्चन भी प्राण के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
खलनायक और चरित्र अभिनेता की अमर भूमिकाएं निभाने वाले वयोवद्ध अभिनेता प्राण का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार शाम अस्पताल में निधन हो गया था. वे 93 वर्ष के थे.
अंतिम संस्कार स्थल पर भारी सुरक्षा-व्यवस्था थी. अंतिम संस्कार दोपहर 12.30 बजे हुआ.
प्राण को आखिरी सलाम कहने के लिए टीनू आनंद, डैनी, रजा मुराद, गुलजार, अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां नम आंखों के साथ मौजूद थीं.
अभिनेता व फिल्मकार राकेश रोशन प्राण के अंतिम संस्कार में बेहद गमगीन नजर आए.
अंतिम यात्रा के वक्त उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजाया गया था. भारी बारिश व ट्रैफिक के बीच शनिवार सुबह उनका शव दादर पश्चिम स्थित शवदाह गृह ले जाया गया.
प्राण की अंतिम यात्रा में शिरकत करते अभिनेता शक्ति कपूर.
सीनियर एक्टर अनुपम खेर प्राण की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
वहां मौजूद हर कोई आखिरी बार प्राण की एक झलक पा लेने को बेताब था.
महान अभिनेता प्राण की अंतिम यात्रा में बड़ी तादाद में लोगों शामिल हुए.
प्राण की अदायगी को सब हमेशा याद करेंगे.
फिल्म जंजीर में प्राण द्वारा निभाया गया 'शेर खान 'का चरित्र भी ख़ासा लोकप्रिय साबित हुआ.
प्राण की ही सिफारिश पर प्रकाश मेहरा ने 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन को मौका दिया. 'जंजीर' की कामयाबी ने अमिताभ बच्चन के करियर की दिशा ही बदल दी.
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी प्राण के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
अमिताभ बच्चन भी प्राण को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अमिताभ बच्चन और प्राण ने जंजीर, डॉन, अमर अकबर एंथनी और शराबी सहित कई यादगार फिल्मों में साथ में काम किया.
पुरानी फिल्मों के विलेन डैनी भी प्राण के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
मशहूर अभिनेता प्राण ने शुक्रवार रात 93 वर्ष की आयु में मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़े और छोटे पर्दे के कलाकार पहुंचे.
गुलजार द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म परिचय (1971) में प्राण के अभिनय को खासा सराहा गया था.
मशहूर शायर-गीतकार गुलजार भी प्राण को श्रद्धांजलि देने गए.
प्राण के निधन के बाद से ही बॉलीवुड की हस्तियों ने ट्वीट कर शोक जताया.
निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी प्राण के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
शिवाजी पार्क में अभिनेता किरण्ा कुमार भी प्राण को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
लोगों ने नम आंखों से प्राण को विदाई दी. शिवाजी पार्क में प्राण के अंतिम दर्शन के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था.
राज बब्बर ने भी प्राण के निधन पर शोक जताया.
लेखक सलीम खान ने भी प्राण को श्रद्धांजलि दी.
अभिनेता शक्ति कपूर भी प्राण के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
शिवाजी पार्क में प्राण के अंतिम संस्कार में फिल्म और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची.
अभिनेता टीनू आनंद भी प्राण को श्रद्धांजलि देने शिवाजी पार्क पहुंचे.
प्राण के निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है. बड़े और छोटे पर्दे के कलाकारों ने प्राण को श्रद्धांजलि दी.
बलराज साहनी ने भी प्राण को श्रद्धांजलि दी.
रजा मुराद ने भी प्राण को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.