ललित मोदी मामले में विपक्ष के हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार 12 अगस्त 2015 को सदन में जमकर पटलवार किया है.
खुद को बेकसूर बताते हुए सुषमा में अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को बेेबुनियाद बताया. उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर आरोपों की भी झड़ी लगाई.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासनकाल को निशाना बनाते हुए सुषमा ने कांग्रेस पर हमला किया.
उन्होंने ललित मोदी मामले में कांग्रेस शासनकाल में हुई कार्रवाई और रवैये पर भी निशाना साधा.
सुषमा ने अपने पूर्व के बयान को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने ललित मोदी नहीं बल्कि उनकी बीमार पत्नी की मानवीय आधार पर मदद की.
विदेश मंत्री के आरोपों पर सदन में विपक्ष भी अलग-थलग पड़ती नजर आई.
सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टी पर भी निशाना साधा और उन्हें कुछ बोलने से पहले कांग्रेस का इतिहास पढ़ने की सलाह दी.
सुषमा ने ललित मोदी मामले में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया.
सुषमा स्वराज के जवाब से बीजेपी नीत एनडीए सांसदों में खुशी दिखी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जवाब दिए जाने के बाद सुषमा की पीठ भी थपथपाई.