मॉनसून की पहली घनघोर बारिश से ही कोहराम मच गया है. उत्तराखंड में सबसे भीषण तबाही. उत्तरकाशी, केदारनाथ में भी बुरा हाल है. अलग-अलग इलाकों में 25 हजार लोग फंसे हैं.
दिल्ली में तीस साल बाद ऐसा हुआ था, जब 2008 में मानसून वक्त से काफी पहले आ गया था. और अब एक बार फिर मानसून करीब दो हफ्ते पहले आ गया है, लेकिन दिल्ली की बारिश राहत के साथ-साथ आफत भी बन गई है और दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा खुद यमुना बन गई है.
कहा जा रहा है कि मंगलवार को यमुना का पानी खतरे के निशान को पार कर सकता है. यमुना में 204.82 मीटर पानी के स्तर को खतरे का निशान माना जाता है. माना जा रहा है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे तक यमुना का पानी 204.85 मीटर तक पहुंच जाएगा.
2014 की तैयारी में मनमोहन मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. इसमें ऑस्कर फर्नांडिस, गिरिजा व्यास, सीसराम ओला, के एस रॉव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. गावित समेत 4 राज्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का 'फल' मिल गया है. वेस्टइंडीज में जून-जुलाई में होने वाली तीन देशों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है और वही टीम चुनी गई है, जो फिलहाल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के लिए टीम का ऐलान सोमवार को किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिर आपा खो दिया. ममता बाइक पर सवार होकर बारासात में बलात्कार की शिकार हुई लड़की के परिवार वालों से मिलने पहुंचीं. वहां उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के साथ सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बलात्कार किया है. लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ममता का विरोध किया तो ममता ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया.
बीजेपी ने नीतीश को सबक सिखाने की ठान ली है. बीजेपी ने इसके लिए एक वीडियो रिलीज किया है. इसमें नीतीश कुमार मोदी के विकास की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गुजरांत दंगों का भी जिक्र है. नीतीश ने भाषण के दौरान लोगों से दंगों के बाद लगे दाग को भूलकर आगे बढ़ने की बात कही.
गठबंधन टूट से जली बीजेपी पर नीतीश ने नमक छिड़का है. नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में यदि उनकी सरकार न बची तो विधानसभा भंग करेंगे. नीतीश ने मोदी पर कॉर्पोरेट के लिए काम करने का इल्जाम भी लगाया.
पीएम मनमोहन सिंह ने नीतीश को सेकुलर का खिताब दे दिया है. जेडीयू से अलायंस पर प्रधानमंत्री ने कहा- राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. मोदी पर मनमोहन सिंह ने कहा- देश हकीकत से वाकिफ है.
पीएम मनमोहन सिंह को 2014 में एक बार फिर जीत का भरोसा है, लेकिन वे राहुल गांधी पर कुर्सी कुर्बान करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा- राहुल अगर मेरी जगह संभालें तो मुझे खुशी होगी.
बीजेपी ने उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ़ को देखते हुए अपनी प्रदेश इकाई को ‘जेल भरो आंदोलन’ स्थगित करने को कहा है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को यह निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि राज्य में आई भयंकर बाढ़ के कारण जान माल की व्यापक क्षति को देखते हुए उत्तराखंड में जेल भरो आंदोलन को स्थगित किया जाए.
बंबई उच्च न्यायालय ने न्यायपालिका के खिलाफ की गयी टिप्पणियों के लिए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ नोटिस जारी किया है. न्यायमूर्ति पी वी हरदास और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की खंडपीठ ने अधिवक्ता एजाज नकवी की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज ठाकरे को नोटिस जारी किया. इस याचिका में उन्होंने उच्च न्यायालय और उसके न्यायाधीशों के बारे में राज ठाकरे की टिप्पणियों के कारण महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
बाप बनने की खुशी के बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मुश्किल में घिर गए हैं. जी हां, उन पर लिंग परीक्षण का आरोप लग रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान और उनकी पत्नी सरोगेसी के जरिए मम्मी-पापा बनने वाले हैं. खबरों में तो यहां तक कहा गया था कि होने वाला बच्चा लड़का है.
टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि ट्राई ने सोमवार को रोमिंग के दौरान कॉल की दरें घटाने के निर्देश दिए हैं. अब रोमिंग में इनकमिंग कॉल के लिए आपको 75 पैसे देने होंगे. साथ ही ट्राई ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल पूरी तरह से फ्री नेशनल रोमिंग के कोई आसार नहीं है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ नेशनल रोमिंग के प्लान लाए गए हैं, जिससे रोमिंग पर खर्च कम आएगा. इस प्लान को 1 जुलाई 2013 से लागू किया जाएगा.
मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस में नाराजगी की खबरें सामने आई हैं. प्रोमोशन न मिलने से खाद रसायन मंत्री श्रीकांत जेना खफा बताई जा रही हैं तो सांसद ज्योति मिर्धा और विलास मुत्तेमवार भी नाखुश हैं.