माना जाता है कि 15 अगस्त 1947 को भारत का एक रुपया एक डॉलर के बराबर था, जो कि अब 69 रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि आजादी के वक्त भारत का निर्यात और आयात ना के बराबर था, इसलिए इसकी पुष्टि करना मुश्किल है और 1966 तक भारतीय रुपये की वैल्यू डॉलर नहीं, बल्कि ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले आंकी जाती थी. 1966 में डिवैल्युवेशन के बाद रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 7.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.