जब भी भारत की स्वतंत्रता की बात आती है सभी के दिमाग में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे सामने आ जाते हैं. इनमें सुभाष चंद्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, महातमा गांधी, सरदार भगत सिंह जैसी महान शख्सियतों के नाम शामिल हैं. भारतीय सिनेमा में इन क्रांतिकारियों को लेकर समय-समय पर फिल्में बनती रही हैं. इनमें से सबसे लोकप्रिय सरदार भगत सिंह हैं. आइये जानते हैं कि सरहाद भगत सिंह पर बॉलीवुड में कब और कितनी फिल्में बनी हैं.
1- शहीद (1965)- एस राम शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज कुमार ने सरदार भगत सिंह का रोल प्ले किया था. इसके अलावा फिल्म में कामनी कौशल, प्राण, प्रेम चोपड़ा, निरुपा रॉय और मदन पुरी ने अभिनय किया था. इस फिल्म के गीत स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल ने लिखे थे.
2- द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)- साल 2002 में सरदार भगत सिंह पर राजकुमार संतोषी ने फिल्म बनाई. इस बार फिल्म में भगत सिंह का किरदार अजय देवगन ने प्ले किया. उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. इसके अलावा फिल्म के गाने भी बहुत पॉपुलर हुए. फिल्म में अजय के अलावा सुशांत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा, राज बब्बर, फरीदा जलाल भी थे. पियूष मिश्रा ने फिल्म के डायलॉग लिखे थे.
3- शहीद-ए-आजम (2002)- सोनू सूद ने इस फिल्म में सरदार भगत सिंह का रोल प्ले किया था. फिल्म अपने कंटेंट की वजह से काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही थी और देश के कई राज्यों में फिल्म को लेकर बैन की मांग हुई थी.
4- 23 मार्च 1931 शहीद (2002) - साल 2002 में भगत सिंह पर तीन फिल्में रिलीज की गईं. इस तीसरी फिल्म में शहीद भगत सिंग का किरदार एक्टर बॉबी देओल ने निभाया. फिल्म में सनी देओल ने चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले किया. यह फिल्म अमृता सिंह के करियर की कमबैक फिल्म थी. फिल्म में उन्होंने भगत सिंह की मां का रोल प्ले किया था.
5- रंग दे बसंती- (2006)- सरदार भगत सिंह के जीवन और उनकी विचारधारा से प्रेरित होकर ये फिल्म बनाई गई थी. फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. फिल्म में आमिर खान के अलावा, सिद्धर्थ नारायण, अतुल कुलकर्णी, कुनाल कपूर, वाहिदा रहमान, शरमन जोशी और आर माधवन भी थे.