scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट

PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 1/7
मनोज कुमार ने देशभक्त‍ि आधारित फिल्मों के लिए इतने समर्पित थे कि उनका नाम ही 'भारत कुमार' रख दिया गया. उन्होंने न सिर्फ राष्ट्र प्रेम जगाने वाली फिल्मों में अभिनय किया, बल्क‍ि वे इनके निर्माता-निर्देशक भी थे.
PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 2/7
मनोज कुमार ने शहीद, हिमालय की गोद में, रोटी कपड़ा और मकान, दस नंबरी, सन्यासी, बेईमान, पूरब और पश्चिम जैसी फिल्में की. 'बेईमान' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नायक का जबकि, 'रोटी कपड़ा और मकान' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड दिया गया.
PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 3/7
1965 में आई फिल्म शहीद में मनोज की अदाकारी काफी सराही गई. यहां तक की तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री भी इससे प्रभावित थे.
Advertisement
PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 4/7
1965 में पाकिस्तान से युद्ध के बाद देश का मनोबल बढ़ाने के लिए लालबहादुर शास्त्री ने उनसे ऐसी फिल्म बनाने को कहा था, जो उनके नारे जय जवान जय किसान को सार्थक करे.
PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 5/7
प्रधानमंत्री के आग्रह पर मनोज कुमार ने उपकार फिल्म बनाई. 1967 में आई इस फिल्म का गाना 'मेरे देश की धरती' काफी लोकप्रिय हुआ. मनोज कुमार इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता थे. उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.
PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 6/7
बताया जाता है कि पहले इस फिल्म के एक रोल के लिए राजेश खन्ना को भी साइन किया गया था, लेकिन जब आल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया तो खन्ना को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह प्रेम चोपड़ा को साइन कर लिया गया.
PM के कहने पर मनोज कुमार ने बनाई थी ये फिल्‍म, आज भी हिट
  • 7/7
1992 में भारत सरकार ने मनोज कुमार को उनकी सेवाओं के लिए पद्म श्री से नवाजा था. उनकी अंतिम फिल्म 90 के दशक में मैदान ए जंग आई थी. इसमें वे मजदूरों के हक के लिए लड़ते दिखे. 2016 में उन्हें सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान, दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
Advertisement
Advertisement