आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पीके' का चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है. यह पोस्टर भी 'पीके' के बाकी पोस्टर्स की तरह मजेदार है. इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा
ट्रांजिस्टर के साथ नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इस पोस्टर में अनुष्का 'पीके' के एक पोस्टर जिसमें आमिर पुलिसवाले बने हैं, हुबहू वैसी लुक में ही नजर आ रही
हैं. 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया .
आमिर ने पहले ही इस फिल्म के पोस्टर्स के बारे जानकारी देते हुए कहा था कि इस फिल्म के लगभग 8 पोस्टर्स रिलीज किए जाएंगे. 'पीके' फिल्म के बारे में हर एक अपडेट फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान लगातार ट्विटर पर दे रहे हैं. फिल्म के पोस्टर्स को अपलोड करने के
साथ साथ वह उस पर दिलचस्प ट्वीट भी लिख रहे हैं.
सिर्फ पोस्टर्स के चलते 'पीके' फिल्म काफी चर्चा में आ चुकी है. शायद यही वजह है कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को यूटीवी ने 118 करोड़ में खरीद लिया है.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में किसी फिल्म के लिए यह अभी तक की सबसे बड़ी डील है.
फिल्म में लीड रोल कर रहीं अनुष्का इस फिल्म में ब्वॉय कट लुक में नजर आएंगी. अनुष्का का यह लुक उनकी पहले रिलीज हो चुकी फिल्मों से काफी अलग है.
फिल्म के बाकी पोस्टर्स में अनुष्का और आमिर दोनों का ही काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.
फिल्म के इस पोस्टर की बात करें तो अनुष्का और आमिर जेल में बंद नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर्स देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि
पोस्टर्स की तरह इस फिल्म की कहानी भी दिलचस्प होगी.
'पीके' के पोस्टर्स में अनुष्का शर्मा काफी क्यूट नजर आ रही हैं. फिल्म के प्रमोशन इवेंट पर भी अनुष्का इसी लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म के
चौथे पोस्टर रिलीज इवेंट पर अनुष्का विग में नजर आईं. अनुष्का इस फिल्म में भी यही विग पहने हुए है.
इस फिल्म के लिए आमिर खान ने भोजपुरी सीखी है. आमिर ने लगभग 4 महीने तक इस भाषा को सीखा है. हैरत की बात यह है कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग
राजस्थान में की गई है, ऐसे में आमिर, यूपी-बिहार में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा का कनेक्शन फैंस के लिए अचरज में डालने वाला है.
इस फिल्म के दूसरे पोस्टर में आमिर बैंड बाजा वाले गेटअप में नजर आए थे, जिसे मोशन पोस्टर के तौर पर भी लॉन्च किया गया था. इसके बैकग्राउंड में आमिर की
आवाज थी, ' फिर से टुकुर टुकुर क्या देख रहे हो, कपडे़ पहन के आया हूं तो पहचानोगे भी नहीं?
'पीके' फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा संजय दत्त भी नजर आएंगे. संजय दत्त फिलहाल जेल में हैं. 1993 के बम विस्फोट मामले में पिछले साल
जेल जाने से पहले ही उन्होंने फिल्म 'पीके' की शूटिंग पूरी कर ली थी.
आमिर खान पोस्टर में अपने न्यूड अवतार के चलते कई स्टार्स को न्यूड होने का डेयर भी दे चुके हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म के पहले पोस्टर से सबको चौंका दिया था. अभी तक 'पीके' का यह पोस्टर सुर्खियां बंटोर रहा है.
इस पोस्टर में आमिर एक रेलवे ट्रेक पर न्यूड़ खड़े हैं और उन्होंने अपने आप को सिर्फ ट्रांजिस्टर से ढक रखा है.