scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब पापा आमिर गए बेटे को स्‍कूल छोड़ने...

जब पापा आमिर गए बेटे को स्‍कूल छोड़ने...
  • 1/5
अब पापा बॉलीवुड के हों या कोई और, हर मां-बाप अपने बच्‍चों के साथ टाइम स्‍पेंड करना बेहद पसंद करते हैं. ऐसा ही कुछ मिस्‍टर परफेक्शनिस्ट भी करते दिखे. आमिर को अपने बेटे आजाद के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते देखा गया.
जब पापा आमिर गए बेटे को स्‍कूल छोड़ने...
  • 2/5
आमिर अपने बेटे को स्‍कूल ले जाते हुए दिखे. वैसे आजकल आमिर 'सत्‍यमेव जयते' सीरियल के लिए भी शूटिंग कर रहे हैं.
जब पापा आमिर गए बेटे को स्‍कूल छोड़ने...
  • 3/5
अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद वो अपने बच्‍चों के साथ टाइम बिताने को भी जरूरी  समझते हैं.
Advertisement
जब पापा आमिर गए बेटे को स्‍कूल छोड़ने...
  • 4/5
दोनों पापा-बेटा एकदम कूल लुक में दिखे. आमिर ने कैजुअल ट‍ी-शर्ट और कैपरी प‍हना था और बेटे ने ब्राइट कलर की ट‍ी-शर्ट और शॉट्स पहने हुए थे.
जब पापा आमिर गए बेटे को स्‍कूल छोड़ने...
  • 5/5
आजकल आमिर फिल्‍म पीके की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इस साल के आखिरी में क्रिसमस के मौके पर फिल्‍म पीके रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement