परिणीति चोपड़ा और उनकी अजीज दोस्त बन चुकीं सानिया मिर्जा गोवा के शानदार ट्रिप की यह शानदार तस्वीर शेयर की.
हाल ही में परिणीति द्वारा सानिया को आशीर्वाद देने वाली तस्वीर भी खूब चर्चा में रही थी. हाल ही में दोनों हस्तियां गोवा में कुछ दिन की शानदार
छुट्टी मनाकर लौटी हैं. परिणीति चोपड़ा ने सानिया संग गोवा के एक खूबसूरत बीच पर क्लिक की गई तस्वीर शेयर की है.
परिणीति चोपड़ा हाल ही में 15 नवंबर को सानिया मिर्जा के बर्थडे बैश में भी नजर आईं थी. इस तस्वीर में सानिया और परिणीति गोवा के जायके का
लुत्फ उठाते हुए.
गोवा में छुट्टियों के अलावा परिणीति और सानिया ने अपने काम को भी तवज्जो दिया. इस तस्वीर में दोनों क्रू संग तस्वीर क्लिक करवाती हुईं.
गोवा के खूबसूरती को समेट परिणीति चोपड़ा वापिस मुंबई पहुंची परिणीति और सानिया मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं.