scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100

तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 1/9
भारत की सबसे बड़ी एसयूवी मेकर महिंद्रा ने साल की शुरुआत के साथ ही बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV 100  उतारा है. कंपनी के मुताबिक इसे यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस एसयूवी का पूरा नाम 'कूल यूटिलिटी व्हीकल' है.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 2/9
इसके चार वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें K2, K4, K6 और K8 शामिल हैं. इसका डिजाइन कंपनी की पुरानी एसयूवी XUV 500 से इंस्पायर है. इसमें XUV 500 जैसा मोनोकोक चेसिस लगा है.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 3/9
महिंद्रा ने इसके लिए भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी करार किया है. इसके तहत KUV 100 को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए 18 जनवरी से बुकिंग शुरू होगी.
Advertisement
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 4/9
इस एसयूवी को कंपनी ने सात कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. जिसमें फायरी ऑरेंज, फ्लैमबॉएंट रेड, डैजलिंग सिल्वर, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 5/9
इसकी शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपये से 6.76 लाख रुपये तक है. पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. जबकि डीजल वैरिएंट 5.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 6/9

इस एसयूवी में मनोरंजन के लिए 3.5 इंच डिस्प्ले वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें इन्बिल्ट ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ब्लूटुथ ऑडियो एंड हैंड्स फ्री कॉल, ऑक्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स 2 ट्वीटर्स के साथ चार स्पीकर्स दिए गए हैं.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 7/9
कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स में एबीएस सिक्योरिटी के साथ ट्विन एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा यह गाड़ी 5 और 6 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें 6 सीटर को 5 सीटर बनाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 8/9
इस एसयूवी में कंपनी ने नए mFALCON सीरीज का इंजन लगाया है. 1.2 लीटर्स mFalcon G80 नाम का यह इंजन एल्यूमिनियम वाला है जो 3,500rpm पर 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई एसयूवी KUV 100
  • 9/9
बाजार में इस एसयूवी को मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10, और मारुति सुजुकी डिजायर से टक्कर मिलने की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement