रितिक रोशन अपनी पत्नी की बहन ज्वेलरी डिजाइन फराह खान अली के साथ मिलकर 'कृष:3' के लिए एक्सक्लूसिव एसोसीरीज लॉन्च किया.
'कृष-3' 1 नंवबर को रिलीज हो रही है. इसमें रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौट हैं.
ये सारे प्रोडक्ट फराह खान फाइन ज्वेलरी पोर्टल में शनिवार से उपलब्ध होंगे.
इन ज्वेलरी में कृष बैंड, कृष मोबाइल चामर्स, कृष पेंडेंट, चेन, पिन और कृष पॉवर मास्क है.
इस ज्वेलरी की कीमत 2500 रुपये से 6000 रुपयों के बीच उपलब्ध है.
रितिक अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी.