26 जनवरी शुक्रवार को भारत अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख एक साथ राजपथ पर भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा और विकास रूबरू हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रमुखों का स्वागत किया. इस मौके पर परेड निकाली गई. परेड के जरिए भारत दुनिया को अपना दम दिखाया.
परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियों ने राजपथ की शान बढ़ाई. खेल, एग्रीकल्चर, फाइनेंस मिनिस्ट्री की झांकियां पेश की गईं.
पहली बार परेड में आकाशवाणी की झांकी थी. जिसने 23 झांकियों की अगुवाई की. आकाशवाणी की झांकी में महात्मा गांधी की फोटो लगी थी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक ‘मन की बात’ संबोधन की भी झलक थी.
दूसरी झांकी आसियान की संस्कृति पर आधारित थी.
इनमें रामायण की झांकी भी दिखीं.
महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप की झांकी का नजारा देखने को मिला. वहीं कर्नाटक की झांकी में वन्य जीवों को दिखाया गया.
महाराष्ट्र की झांकी शिवाजी पर आधारित रही. इसमें शिवाजी के राज्य अभिषेक को दिखाया गया.
पंजाब की झांकी में गुरुद्वारा दिखाया गया. इसमें लंगर का भी नजारा देखने को मिला.
छत्तीसगढ़ की झांकी में रामगढ़ की प्रचीन कलाकृकियों को दिखाया गया.
वहीं केरल की झांकी में मंदिर उत्सव और खेती को दिखाया गया.
मध्य प्रदेश की झांकी में सांची स्तूप को दिखाया गया. वहीं उत्तराखंड की झांकी में लोककला की प्रस्तुति की गई.